‘’नमस्ते दोस्तों हमारे ब्लॉग में आपका स्वागत है’’
आज हम आपको बताएंगे आवास की आईडी
से उसकी परिवार
विवरण की पूरी जानकारी कैसे
देखेंगे Step by Step बताएंगे जिससे आप अपने ग्राम पंचायत की या आप पूरे भारत में जिस भी ग्राम पंचायत के किसी भी हितग्राही की परिवार विवरण
की जानकारी निकालना चाहेंगे तो आप निकाल सकते हैं!
दोस्तों अगर आप अपने कंप्यूटर में आवास
की आईडी से
उसकी पूरी जानकारी निकालना चाह रहे है तो सबसे पहले अपने कंप्यूटर या लैपटॉप को इंटरनेट से कनेक्ट करें और यदि अपने मोबाईल से निकालना चाह रहे हैं तो मोबाइल का इंटरनेट मोबाइल डाटा ऑन कर लें
इसे भी जरूर पढें:-
स्टेप 01:-
अब आपके सामने Pmayg https://pmayg.nic.in/netiay/home.aspx का जो लिंक दिख रहा है उसमें क्लिक करें।
इसे भी जरूर पढें:-
जैसे ही लिंक को क्लिक करेंगे तो प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का होम पेज आपके सामने आ जाएगा जो कुछ इस तरह से दिखाई देगा नीचे इमेज में देख सकते हैं
अब हम आपको बताएंगे आवास की (pmayg id)
आईडी से उस हितग्राही के परिवार विवरण की जानकारी कैसे देखेंगे।
तो चलिए अब आपके सामने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के होम पेज दिख रहे होंगे जहां 8 प्रकार के मैन मेनू एक लाइन में क्रमशः दिखाई दे रहे होंगे जोकि Aboutus,awaassoft, document,Guidelines, Stakeholders,Success Stories,Contact Us,Housing Typologies लिखा हुआ दिख रहा होगा। चूँकि हमें आवास की आईडी से उसकी उस हितग्राही के परिवार विवरण की जानकारी देखनी है कि उसके आई डी में कौन-कौन सदस्य है और वास्तविक में किस परिवार का आवास आई डी है। तो आपको Stakeholders में क्लिक करना होगा!
तो चलिए अब आपके सामने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के होम पेज दिख रहे होंगे जहां 8 प्रकार के मैन मेनू एक लाइन में क्रमशः दिखाई दे रहे होंगे जोकि Aboutus,awaassoft, document,Guidelines, Stakeholders,Success Stories,Contact Us,Housing Typologies लिखा हुआ दिख रहा होगा। चूँकि हमें आवास की आईडी से उसकी उस हितग्राही के परिवार विवरण की जानकारी देखनी है कि उसके आई डी में कौन-कौन सदस्य है और वास्तविक में किस परिवार का आवास आई डी है। तो आपको Stakeholders में क्लिक करना होगा!
इसे भी जरूर पढें:-
स्टेप 02:-जैसे ही इस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने Stakeholders
के सब मेनू दिखाई देंगे जो इस प्रकार से होंगे:-
के सब मेनू दिखाई देंगे जो इस प्रकार से होंगे:-
IAY/PMAYG Beneficiary
SECC Family Member Details
Gram Panchayat
Block Panchayat
DRDA/ZP
States
Centre
SECC Family Member Details
Gram Panchayat
Block Panchayat
DRDA/ZP
States
Centre
अब आपको दुसरे ऑप्शन *SECC Family Member Details* में क्लिक करना होगा तो क्लिक कर ले अब जैसे इस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक बॉक्स ओपन होगा जो इस प्रकार दिखाई देगा
जिसमें राज्य का चयन करना है व हितग्राही की pmayg id 7 अंक को डालनी होगी ।जैसे मानलो अगर किसी हितग्राही की pmay id CH7654321 है तो आपको सिर्फ 7654321 को ही डालनी होगी और फिर नीचे मे आपको Get Family Member Details लिखा हुआ बटन दिखाई दे रहा है उसमें क्लिक करना होगा तो आप जिस भी हितग्राही की जानकारी देखना चाहते है उसका आईडी नम्बर डालो और Get Family Member Details बटन में क्लिक कर दो।
जैसे ही इस पे क्लिक होगा तो उस हितग्राही परिवार की पूरी जानकारी आपके सामने आ जायेगी जो कि इस प्रकार से दिखाई देगा
जिसमे
AHL_TIN
Name
Father_Name Mother_Name
DOB और उससे सम्बन्ध
Relation दिखाई देगा।
जिससे आप आसानी से उस हितग्राही के परिवार की पूरी जानकारी देख पाएंगे।
और जानकारी के लिए इस विडियो को देख लेवें:-
इसे भी जरूर पढें:-cg khadya - (NIC) Chhattisgarh//छत्तीसगढ खाद्य विभाग
उसी नाम के दो लोगों का बारीकी से जानकारी देखना:- अगर उस ग्राम पंचायत में एक ही नाम के दो व्यक्ति है और उसके परिवार के सभी सदस्यों का नाम नहीं लिखा गया है तो ऐसी स्थिति में उसके परिवार के सदस्यों की जन्म तिथि के हिसाब से उसके परिवार का अंदाजा लगाया जा सकता है। इस तरह से पहचान कर सही हितग्राही को लाभ दिया जा सकता है।
इस प्रकार आप किसी भी हितग्राही के आईडी नंबर से उसके परिवार का विवरण देख सकते हैं इसके लिए आपको कोई आफिस जाने की जरूरत नहीं है आप खुद ये जानकारी देख सकते है।
"दोस्तों यहाँ पर दी गई जानकारी आपको समझ आया या नहीं और आया तो कैसा लगा और नहीं आया तो कहा पर नहीं आया मुझे कमेंट करके जरूर बताएं और यह भी बताएं की आपको और किस विषय में जानकरी चाहिए मै आपकी सहायता करने के लिए हमेशा तैयार हूँ| और पूरी कोशिश करूंगा कि आपको जिस विषय पर जानकारी चाहिये उस पर जानकारी इसी तरह दे सकूं।"
धन्यवाद|
नोट:- अगर आपको लगता
है की इसमे दी गई जानकारी अपने दोस्तों
रिश्तेदारों को भी मिले तो इसे शेयर जरूर
कर देना|