Cg khadya राशनकार्ड सूची || rationcard list || cg Rationcard list kaise nikale || Cg Rationcard List 2021-22
➤➤इस पोस्ट में आपको छत्तीसगढ़ के राशन कार्ड की सूची देखने की जानकारी और आवंटन सूची की जानकारी देखने की विधि स्टेप बाय स्टेप बताएंगे जिसके
परिणाम स्वरूप आप अपने ग्राम पंचायत की या जिस भी ग्राम पंचायत की उचित मूल्य की दुकान की जानकारी देखना चाहते हैं तो आप बताए गए विधि से आसानी से देख सकते हैं
परिणाम स्वरूप आप अपने ग्राम पंचायत की या जिस भी ग्राम पंचायत की उचित मूल्य की दुकान की जानकारी देखना चाहते हैं तो आप बताए गए विधि से आसानी से देख सकते हैं
स्टेप 1:- सबसे पहले आपको अपने मोबाईल या कंप्यूटर या लैपटॉप में कोई भी ब्राउज़र के माध्यम से Google ओपन कर लेना होगा। इमेज में निचे देख सकते है इस प्रकार दिखाई देगा।
स्टेप 02:- अब Google के अंदर cg khadya लिखकर सर्च करना है तो चलिए Google में cg khadya लिखकर सर्च कर लेते है। सर्च करने के बाद interface इस प्रकार दिखाई देगा निचे इमेज में देख लीजिये।
स्टेप 03:- अब यहाँ पर प्रारम्भ में ही Khadya-NICChhattisgarh लिखा हुआ लिंक दिखाई देगा उस पर क्लिक करना होगा तो चलिए क्लिक कर दीजिये।
स्टेप 04:- जैसे ही क्लिक करेंगे तो आपके सामने खाद्य विभाग छत्तीसगढ़ का Home Page सामने आ जायेगा जी की इस प्रकार दिखाई देगा निचे image में देख लीजिये।
स्टेप 05:- अब यंहा आपके सामने छत्तीसगढ़ खाद्य सुरक्षा 2012-ऑनलाइन लिखा हुआ दिखाई दे रहा होगा जो की निचे image में क्लिक करके देख सकते है उस पर क्लिक करना होगा। तो क्लिक कर दीजिये।
इसे भी पढें:-
स्टेप 06:- जैसे ही क्लिक करेंगे तो आपके सामने सार्वजनिक रिपोर्ट खुलकर कर आ जाएगा जिसमें सार्वजनिक रिपोर्ट के नीचे दूसरे नंबर पर अगस्त माह 2020 में आबंटित खाद्यान्न हेतु दुकानवार वितरण की सूची लिखा हुआ दिखाई दे रहा होगा यहां पर हर महीने सूची अपडेट होता रहता है। जैसे अभी अगस्त माह 2020 दिखा रहा है वो अगले महीने सितम्बर माह 2020 हो जाएगा । चूँकि हमे अपने ग्राम पंचायत का आबंटन सूची देखना है की किसका कितना-कितना राशन ( चांवल,शक्कर,नमक,गेंहू,दाल,चना व् मिट्टीतेल आदि ) आया है। तो इस पर क्लिक कर देंगे।
स्टेप 07:- अब जैसे ही उस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने कुछ चयन करने के लिए option आ जायेगा जिसमे क्रमशः जिला, शहरी/ग्रामीण,नगरीय निकाय/विकास खण्ड और उचित मूल्य की दुकान का नाम
इसे भी पढें:-
तो आप जहाँ का सूची देखना चाहते है उस स्थान का चयन कर लीजिये। तत्पश्चात नीचे जानकारी देखें में क्लिक करें।
जैसे ही उस option में क्लिक होगा तो उस दुकान की पूरी आबंटन सूचि आपके सामने आ जायेगी जो की निचे image में क्लिक करके देख सकते है
जिसमे आप चाहें तो राशनकार्ड क्रमांक से या मुखिया के नाम से सर्च करके देख सकते है की उसका इतना आबंटन आया है। सांथ ही इसमें और भी पूरी जानकारी होती है जो कि क्रमशः स.क्र,दुकान क्रमाँक,राशनकार्ड क्रमांक,मुखिया का नाम,पिता/पति का नाम,राशनकार्ड का प्रकार,स्कीमसदस्यों की संख्या, अतरिक्त आबंटन (PMGKAY ) (जुलाई हेतु),आबंटन (अगस्त हेतु),अतरिक्त आबंटन, (PMGKAY ) (अगस्त हेतु)कुल आबंटन,अगस्त में प्रदाय मात्रा, माह अगस्त में राशनकार्डधारियों से मासिक पात्रता के विरुद्ध ली जाने वाली वास्तविक राशी (रु.में)।
जिसमे आप चाहें तो राशनकार्ड क्रमांक से या मुखिया के नाम से सर्च करके देख सकते है की उसका इतना आबंटन आया है। सांथ ही इसमें और भी पूरी जानकारी होती है जो कि क्रमशः स.क्र,दुकान क्रमाँक,राशनकार्ड क्रमांक,मुखिया का नाम,पिता/पति का नाम,राशनकार्ड का प्रकार,स्कीमसदस्यों की संख्या, अतरिक्त आबंटन (PMGKAY ) (जुलाई हेतु),आबंटन (अगस्त हेतु),अतरिक्त आबंटन, (PMGKAY ) (अगस्त हेतु)कुल आबंटन,अगस्त में प्रदाय मात्रा, माह अगस्त में राशनकार्डधारियों से मासिक पात्रता के विरुद्ध ली जाने वाली वास्तविक राशी (रु.में)।
तो उम्मीद करते है कि इस तरह से बताई गयी जानकारी अनुसार आप भी अपने ग्राम पंचायत के आबंटनसूची बिना कोई परेशानी के निकाल लेंगे ।
"दोस्तों यहाँ पर दी गई जानकारी आपको समझ आया या नहीं और आया तो कैसा लगा और नहीं आया तो कहा पर नहीं आया मुझे कमेंट करके जरूर बताएं और यह भी बताएं की आपको और किस विषय में जानकरी चाहिए मै आपकी सहायता करने के लिए हमेशा तैयार हूँ| और पूरी कोशिश करूंगा कि आपको जिस विषय पर जानकारी चाहिये उस पर जानकारी इसी तरह दे सकूं।"
धन्यवाद|
नोट:- अगर आपको लगता है की इसमे दी गई जानकारी अपने दोस्तों रिश्तेदारों को भी मिले तो इसे शेयर जरूर कर देना|