Rationcard ki jankari छ.ग.राशनकार्ड की जानकारी कैसे देखें
नमस्ते दोस्तों हमारे ब्लॉग वेबसाइट theonlineinformation.in में आपका स्वागत है
इसे भी पढें:-
इसे भी पढें:-
इसे भी पढें:-
इस पोस्ट में आपको छत्तीसगढ़ के राशन कार्ड की जानकारी(राशनकार्ड
में किसका नाम है) देखने की विधि और राशनकार्ड में आधार सीडिंग करने की जानकारी स्टेप
बाय स्टेप बताएंगे जिसके परिणाम
स्वरूप आप अपने ग्राम पंचायत की या जिस भी ग्राम पंचायत की उचित मूल्य की दुकान की जानकारी देखना चाहते हैं तो आप बताए गए विधि से आसानी से देख सकते व आधार सीडिंग कर सकते हैं।
स्वरूप आप अपने ग्राम पंचायत की या जिस भी ग्राम पंचायत की उचित मूल्य की दुकान की जानकारी देखना चाहते हैं तो आप बताए गए विधि से आसानी से देख सकते व आधार सीडिंग कर सकते हैं।
स्टेप 1:- सबसे पहले आपको अपने मोबाईल या कंप्यूटर या लैपटॉप
में कोई भी ब्राउज़र के माध्यम से Google ओपन कर लेना होगा। इमेज में निचे देख सकते
है इस प्रकार दिखाई देगा।
इसे भी पढें:-
प्रधानमंत्री आवास की लाभान्वित सूची
स्टेप 02:- अब Google के अंदर cg khadya लिखकर सर्च करना है
तो चलिए Google में cg khadya लिखकर सर्च कर लेते है। सर्च करने के बाद interface इस
प्रकार दिखाई देगा निचे इमेज में देख लीजिये।
स्टेप 03:- अब यहाँ
पर प्रारम्भ में ही Khadya-NIC Chhattisgarh लिखा हुआ लिंक दिखाई देगा उस पर क्लिक
करना होगा तो चलिए क्लिक कर दीजिये।
स्टेप 04:- जैसे ही
क्लिक करेंगे तो आपके सामने खाद्य विभाग छत्तीसगढ़ का Home Page सामने आ जायेगा जी की
इस प्रकार दिखाई देगा निचे image में देख लीजिये।
स्टेप 05:- अब यंहा
आपके सामने छत्तीसगढ़ खाद्य सुरक्षा 2012-ऑनलाइन लिखा हुआ दिखाई दे रहा होगा जो की निचे
image में क्लिक करके देख सकते है उस पर क्लिक करना होगा। तो क्लिक कर दीजिये।
स्टेप 06:- जैसे ही
क्लिक करेंगे तो आपके सामने सार्वजनिक रिपोर्ट खुलकर कर आ जाएगा!
स्टेप 07:- अब यहाँ पहले नंबर पर ही 'राशनकार्ड की जानकारी देखें'
लिखा हुआ दिखाई दे रहा होगा नीचे image में क्लिक करके देख सकते ।उसमे क्लिक कर दें।
स्टेप 08:- अब यहां एक बॉक्स खुलेगा जो की नीचे image में देख
सकते हैं। जिसमें राशन कार्ड नंबर डालना होगा तथा नीचे खोजें में क्लिक करना होगा।
तो खोजें में क्लिक कर दीजिए।
स्टेप:- 09:- जैसे इसमें क्लिक करेंगे तो आपके सामने उस राशन
कार्ड की पूरी जानकारी सामने आ जाएगी जो कि इस तरह से दिखाई देगा नीचे imageमें देख
सकते हैं।
इसमें दिखाई देने वाली
जानकारी निम्नानुसार है:-
(1)सबसे पहले आपको उस राशन कार्ड की स्थिति दिखाई देगी जिसमें
राशन कार्ड का नवीनीकरण हुआ है या नहीं हुआ है उसकी जानकारी दिखाई देगी।
(2) उसके नीचे अगर राशन कार्ड का नवीनीकरण हो गया होगा तो राशन
कार्ड का नया नंबर दिखाई देगा
(3) इसके नीचे उस राशन
कार्ड का पुराना नंबर दिखाई देगा।
(4) इसके नीचे राशन कार्ड का नवीनीकरण हुआ है तो उसका दिनांक
यानी जिस दिन राशन कार्ड का नवीनीकरण होगा उसका दिनांक और समय दिखाई देगा।
उसके नीचे ये सभी जानकारी दिखाई देगा
राशनकार्ड नंबर
नवीन राशनकार्ड क्र,
पिता/पति का नाम,
जिला का नाम,
ग्राम पंचायत / वार्ड का नाम
बैंक अकाउंट : अकाउंट प्राप्त हुआ है की नहीं,
मुखिया का नाम,
शहरी / ग्रामीण,
राजस्व ग्राम का नाम,
योजना (रंग) : कार्ड का कलर,
नगरीय निकाय / विकासखंड,
दुकान का क्रमांक व नाम,
PDF प्रिंट,
सदस्य की जानकारी।
आदि देख सकते है।
अब आपको बतातें हैं कि किसी भी राशनकार्ड में आधार सीडिंग
कैसे करना है-
1-आधार सीडिंग करने के लिए सबसे पहले आप आधार सीडिंग करें
में क्लीक करें आधार सीडिंग करें
2- जैसे ही क्लीक करेंगे तो आपके सामने एक बाक्स open होगा
जिसमें राशनकार्ड क्रमांक प्रविष्ट करे : लिखा रहेगा। नीचे image में क्लीक
करके देख सकते हैं।
3- अब यहां आपको राशनकार्ड क्रमांक डालना होगा उसके बाद जानकारी
देखें में क्लीक कर देना होगा।
4- जैसे ही क्लीक करेंगे तो उस राशनकार्ड में जितने लोगों
का नाम जुडा होगा वो सभी आपके सामने आ जायेंगें सांथ ही जिनका आधार लिंक नही हुआ
होगा उसके नाम के सामने अधार लिंक करने का option दिखाई देगा जिसमें आधार नम्बर
डालकर आधार लिंक कर सकते हैं। नीचे image में क्लीक करके देख सकते हैं।
ये जानकारियां साभान्य रूप से दिखाई देते
हैं-
सदस्य जिनके आधार क्रमांक की जानकारी प्राप्त नहीं हुई है/जो सत्यापन में गलत पाए गए/जिनका सत्यापन नहीं हुआ है
स.क्
राशनकार्ड क्रमांक
सदस्यों के नाम
उम्
संबंध
आधार की स्थिति
आधार / वी आई डी क्रमांक
पूरा नाम जैसा आधार कार्ड में दर्ज है (अंग्रेज़ी में)-स्पेल्लिंग में किसी प्रकार का संशोधन न करे,अन्यथा वो आधार वेरिफिकेशन में रिजेक्ट हो जायेगा रिकॉर्ड सुरक्षित करे, सदस्य में दर्ज आधार हटाये।
तो उम्मीद करते है कि इस तरह से बताई गयी
जानकारी अनुसार आप भी अपने ग्राम पंचायत के किसी भी राशनकार्ड की जानकारी देखना व आधार
सीडिंग करना बिना कोई परेशानी के सिख गए होंगे।
"दोस्तों यहाँ पर दी गई जानकारी आपको समझ आया या नहीं और आया तो कैसा लगा और नहीं आया तो कहा पर नहीं आया मुझे कमेंट करके जरूर बताएं और यह भी बताएं की आपको और किस विषय में जानकरी चाहिए मै आपकी सहायता करने के लिए हमेशा तैयार हूँ| और पूरी कोशिश करूंगा कि आपको जिस विषय पर जानकारी चाहिये उस पर जानकारी इसी तरह दे सकूं।"
धन्यवाद|
नोट:- अगर आपको लगता है की इसमे दी गई जानकारी अपने दोस्तों रिश्तेदारों को भी मिले तो इसे शेयर जरूर कर देना|