Kisan panjiyan ki jankari|| किसान पंजीयन की जानकारी कैसे देखें|| किसान कोड कैसे प्राप्त करें|| cg Kisan panjiyan ki jankari
नमस्ते दोस्तों हमारे ब्लॉग वेबसाइट theonlineinformation.in में आपका स्वागत है
दोस्तों हम आपको बताएंगे क्या आप किसी भी किसान की पंजीयन की जानकारी देख सकते हैं कि उसके कितनी जमीन का पंजीयन हुआ है और उसको बता सकते हैं
पंजीयन की जानकारी देखने के साथ-साथ आपको उसकी कुछ बेसिक जानकारी भी मिलेगी जिसमें उसकी पूरी जानकारी रहेगी और कितने एकड़ का पंजीयन हुआ है इस तरह की सभी जानकारी आपको देखने के लिए मिलेगा।
तो चलिए दोस्तों आपको किस तरह से जानकारी देखना है नीचे जानकारी दे रहे हैं तो ध्यान से पड़ेगा और स्टेप फॉलो करिएगा उसके बाद पूरी जानकारी निकाल सकते हैं।
स्टेप 03:- अब जैसे ही सर्च करेंगे तो आपके सामने कुछ इस तरह से पेज ओपन हो जाएंगे जिसमें से Khadya - NIC Chhattisgarh का चयन करना होगा। यानि इस पर क्लिक कर दीजिए।
स्टेप 04:- अब जैसे ही इस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने khadya.cg.nic.in का होम पेज आ जाएगा जो कुछ इस तरह से दिखाई देगा इमेज में देख सकते हैं। अब यहां सभी प्रकार की जो रिपोर्ट दिखाई दे रहे हैं उन के जस्ट नीचे एक किसान का चित्र दिखाई दे रहा है| जो हल पकड़े खड़ा हुआ है|
स्टेप 05:- ठीक नीचे 2020-21 किसान पंजीयन संबंधी जानकारी देखें लिखा हुआ दिखाई दे रहा है जो कुछ इस प्रकार से दिखाई दे रहा हो होगा इमेज में नीचे देख सकते हैं जिसमें क्लिक करना है तो चले क्लिक कर दीजिए।
![]() |
स्टेप 06:- अब जैसे इस लिंक पर क्लिक करेंगे तो किसान संबंधी जानकारी देखने के लिए एक बॉक्स ओपन होगा जिसमें किसान का कोड डालना होगा तो इसमें अगर आपके पास किसान कोड है तो किसान कोड डाल दीजिए और नीचे जानकारी देखें में क्लिक कर दीजिए।
स्टेप 07:- जैसे ही क्लिक करेंगे तो उस किसान की जानकारी इस प्रकार से सामने आ जाएगी नीचे इमेज में देख सकते हैं। किसान की निम्न प्रकार की जानकारी देखने को मिलेगी।
जिसमें वर्ष, जिला,उपार्जन केंद्र का नाम, किसान का नाम, कुल रकबा हेक्टेयर में, धान का रकबा हेक्टेयर में, मक्का का रकबा हेक्टेयर में,आधार क्रमांक, मोबाइल नंबर, खाता क्रमांक, IFSC CODE, बैंक का नाम, PFMS अनुसार बैंक खाते में दर्ज खातेदार का नाम, आदि जानकारी देखने को मिल जाएगा।
किसान कोड कैसे निकाले:- दोस्तों इतना सब कुछ बताने के बाद आपके मन में एक सवाल
जरूर उठ रहा होगा कि किसान को कहां से निकालेंगे जी हां दोस्तों किसान को के बिना आप
यह जानकारी निकाल ही नहीं सकते तो आपको सबसे पहले किसान कोड का जरूरत पड़ेगा किसान
कोड में ही किसान की पूरी जानकारी देखी जाती है।
तो चलिए दोस्तों अब हम आपको बताते हैं
किसान कोड कैसे निकालना है:-
स्टेप 01:- दोस्तो सबसे पहले आपको किसान कोड निकालने के लिए
(किसान कोड निकाले) में क्लिक करना होगा।
स्टेप 02:- अब जैसे इस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने जिलेवार किसान की जानकारी सामने आ जाएगा जिसमें
छत्तीसगढ़ के सभी जिले दिखाई देंगे जोकि नीले कलर में लिखा रहेगा जो इस प्रकार से दिखाई
देगा नीचे देख सकते हैं। तो अब जिस भी जिले के किसान की जानकारी देखना चाहते हैं और
जिले को क्लिक कर दीजिए।
स्टेप 03:- अब जैसे ही उस जिले पर क्लिक करेंगे तो वह जिले में जितने भी धान खरीदी
केंद्र है उन सब की सूची आपके सामने आ जाएगी जो कि समिति/उपर्जनकेंद्र का नाम नीले
कलर में लिखा रहेगा। जो इस प्रकार से दिखाई देगा नीचे देख सकते हैं।
स्टेप 04:- अब आप जिस भी धान खरीदी केंद्र के अंतर्गत आते हैं या जिस भी धान खरीदी केंद्र के अंतर्गत आने वाले किसान की जानकारी देखना चाहते तो उस धान खरीदी केंद्र को क्लिक करना होगा तो क्लिक कर दीजिए।
तो दोस्तों इस तरह से आपको सभी किसान का क्रमांक मिल जाएगा जो इस प्रकार दिखाई
देगा नीचे इमेज में देख सकते हैं है।
➤➤ तो इस तरह से किसान कोड को आप कॉपी कर लीजिए और जहां सर्च करना है किसान की जानकारी वहां पर जाकर पेस्ट कर दीजिए या लिखकर रख सकते हैं। इस तरह से आपको जानकारी मिल जाएगी।
➤➤ तो दोस्तों इस तरह से आप छत्तीसगढ़ की किसी भी किसान की जानकारी निकाल सकते हैं
कि उसका कितने एकड़ जमीन का पंजीयन हुआ है और कितने एकड़ का धान सकता है।
महत्वपूर्ण जानकारियां 👇👇👇 इसे जरूर पढें :-
naksa kaise nikale || जमीन का नक्शा || cg revenu || bhu naksa || छत्तीसगढ भु नक्शा ||
प्रधानमंत्री आवास की लाभान्वित सूची
किसान पंजीयन की जानकारी कैसे देखें| किसान कोड कैसे प्राप्त करें|
cg labour registration.//छत्तीसगढ़ शासन श्रम विभाग