pension scheme||NSAP.NIC.IN ||पेंशन की जानकारी|| All pension scheme Full detail 2021-22
नमस्ते दोस्तों हमारे ब्लॉग वेबसाइट theonloneinformation.in में आपका स्वागत है
दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से आप पूरे भारत में किसी भी ग्राम
पंचायत के पेंशन धारी हितग्राहियों का जानकारी निकाल पाएंगे बिना आईडी पासवर्ड के तो
इसे किस तरह से देखना है इसकी पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप आपको नीचे हम बता रहे हैं
ध्यान से इसे पढ़िएगा नहीं तो आपको समझने में दिक्कत हो सकता है।
तो आइए दोस्तों शुरू
करते हैं
स्टेप 01:- सबसे पहले आप कोई भी ब्राउज़र ओपन कर लीजिए इसमें
nsap.nic.in लिखकर सर्च कर देना होगा।
स्टेप 02:- इसके बाद
आपको नीचे कुछ रिजल्ट मिल जाएगा जिसमें पहले नंबर पर
National Social Assistance Programme (NSAP)
nsap.nic.in लिखा हुआ
दिखाई देगा जो कुछ इस प्रकार से देखा दिखाई देगा नीचे इमेज में क्लिक करके देख सकते
हैं जिस पर आप को क्लिक कर देना है।
स्टेप 03:- जैसे ही इस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एनएसएपी
का होम पेज ओपन हो जाएगा जो कुछ इस तरह से दिखाई देगा ।
स्टेप 04:- अब यहां
पर इस वेबसाइट का मेनू दिखाई दे रहे हैं जिसमे About Us। Guidelines।Reports।FAQ।Circulars।Contact
Us। लिखा हुआ एक लाइन में दिखाई देंगे जो कुछ इस प्रकार से दिखाई देगा नीचे इमेज में
क्लिक करके देख सकते हैं जिसमें से आपको Reports का चयन करना होगा। तो
Reports मैं क्लिक कर दीजिए।
स्टेप 05:- अब आप जैसे ही इस पर क्लिक करेंगे तो जितने भी रिपोर्ट्स
है आपके सामने आ जाएंगे। जो कुछ इस प्रकार से दिखाई देगा नीचे इमेज में क्लिक करके देख
सकते हैं ।
चूँकि हमें किसी भी हितग्राही की पेंशन की जानकारी देखनी है
कि उसका पेंशन चालू है कि नहीं है और उसका पेंशन मिल रहा है कि नहीं इसकी जानकारी हम
तीन प्रकार से देख सकते हैं।
1- हितग्राही के सैंक्शन ऑर्डर नंबर से।
2- हितग्राही के नाम
से और।
3- हितग्राही के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से।
इन तीनों प्रकार से
हम किसी भी हितग्राही की जानकारी निकाल सकते हैं।
स्टेप 06:- अब इसमें आपको 11 नंबर के रिपोर्ट दिखाई दे रहे होंगे
जिसमे Pension Payment Details New लिखा हुआ
दिखाई देगा तो इसमें क्लिक कर दीजिए क्लिक करने के बाद आपके सामने नया ऑप्शन आ जाएगा
जो कुछ इस प्रकार से दिखेगा नीचे इमेज में क्लिक करके देख सकते हैं।
इसे भी पढें:-
स्व सहायता समूह की जानकारी
प्रधानमंत्री आवास की लाभान्वित सूची
1.सबसे पहला तरीका है हितग्राही की Senction ऑर्डर नंबर से:-
इसमें आप हितग्राही के सैंक्शन ऑर्डर नंबर को सिलेक्ट करेंगे फिर उसके बाद उसका नंबर
डाल देंगे डालने के बाद कैप्चा कोड डालेंगे और सबमिट करेंगे फिर उसकी जानकारी आपके
सामने आ जाएगी।
2. दूसरा तरीका यह है
जिसमें हितग्राही के नाम से उसका पेंशन चेक कर सकते हैं तो इसमें aaplicant
name का चयन कर लें उसके बाद राज्य का चयन
कर ले फिर जिला का चयन करें फिर हितग्राही का नाम का नाम डाल लेंगे और आपके सामने जो
भी कैप्चर दिखाई देगा उस कॅप्चा को डाल देंगे फिर सबमिट पर क्लिक कर देंगे। जैसे ही सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे तो उस नाम से
जितने भी हितग्राही होंगे उन सभी का नाम आपके सामने दिखाई देंगे जिसमें उसके पिता या
पति का नाम भी दिखाई देगा इस हिसाब से उसके सामने सैंक्शन ऑर्डर नंबर नीले कलर में
दिखाई देगा जिसमें क्लिक करने से उसकी पूरी जानकारी आपके सामने आ जाएंगे।
3:- तीसरा तरीका हितग्राही के दर्ज मोबाइल नंबर से ही जानकारी
निकाल सकते हैं इसके लिए आपको मोबाइल नंबर option का चयन करना होगा जैसे इस पर क्लिक
करेंगे तो आपके सामने राज्य,मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालने के लिए ऑप्शन आ जाएगा
तो हितग्राही राज्य, दर्ज मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड को डाल दें। और सबमिट पर क्लिक
कर देंगे इस तरह से हितग्राही की पूरी जानकारी
आपके सामने आ जाएगी।
जानकारी कुछ इस प्रकार से दिखाई देगी नीचे इमेज में क्लिक करके देख सकते हैं|
जिसमें:- हितग्राही का नाम। sanction order number। हितग्राही का पता। हितग्राही का उम्र।sanction दिनांक।last payment का महीना व सन् । हितग्राही की स्थिति यानी उन उसका पेंशन एक्टिव है कि नहीं। उसके पिता या पति का नाम। उसकी पेंशन के योजना का नाम।महिला/पुरुष। और हितग्राही के आवेदन करने की तारीख।
इस तरह की सभी जानकारी आपको देखने को मिल जाएगा
और अधिक जानकारी के लिए इस वीडियो को जरूर देखें👇👇👇
➤➤तो दोस्तों इस तरह से आप किसी भी हितग्राही की पेंशन की जानकारी निकाल सकते हैं और बता सकते हैं कि उसका पेंशन एक्टिव है कि नहीं चालू है या नहीं उसका पेमेंट किस महीने गया था इस तरह से उसकी जानकारी आप घर बैठे अपने मोबाइल से या लैपटॉप कंप्यूटर से निकाल सकते हैं।
"दोस्तों यहाँ पर दी गई जानकारी आपको समझ आया या नहीं और आया तो कैसा लगा और नहीं आया तो कहा पर नहीं आया मुझे कमेंट करके जरूर बताएं और यह भी बताएं की आपको और किस विषय में जानकरी चाहिए मै आपकी सहायता करने के लिए हमेशा तैयार हूँ| और पूरी कोशिश करूंगा कि आपको जिस विषय पर जानकारी चाहिये उस पर जानकारी इसी तरह दे सकूं।"