“नमस्ते दोस्तों” आज आप इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे कि पूरे भारत में मनरेगा के तहत जॉब कार्ड की सूची कैसे निकालना है । आप चाहे तो अपने मोबाइल से ही निकाल सकते हैं या अपने कंप्यूटर लैपटॉप जिसे भी चाहे निकाल सकते हैं ।
जी हां दोस्तों यहां आपको स्टेप बाय स्टेप नीचे बताया जा रहा है आपको किस किस ऑप्शन में जाकर अपने ग्राम पंचायत की या पूरे भारत में जिस भी ग्राम पंचायत की मनरेगा जॉब कार्ड की सूची निकालना चाहते हैं तो आसानी से निकाल सकते हैं और साथ ही साथ उस ग्राम पंचायत के सभी लोगों के नाम से जॉब कार्ड की सूची में उसका जॉब कार्ड नम्बर भी देख सकते है ।
मनरेगा जॉब कार्ड क्या है?
दोस्तों मनरेगा जॉब कार्ड के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब लोगों को 100 दिन के रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह कार्ड बनाया जाता है जिसके माध्यम से गांव के लोग जो गरीब तबके के होते हैं वे सभी गांव में ही रोजगार की अवसर प्राप्त करते हैं और अपने गांव में ही 100 दिन तक इस योजना के अंतर्गत कार्य करती है जिसकी राशि उसे ऑनलाइन उनके खाते में 15 दिवस के अंदर डाल दिया जाता है।
तो चलिए दोस्तों नीचे हम स्टेप बाय स्टेप आपको बताते हैं :-
स्टेप 01:-
सबसे पहले दोस्तों आपको कोई भी ब्राउज़र की मदद से Google openकर लीजिए। और इसमें nrega लिखकर सर्च कर दीजिए। नीचे इमेज में देख लीजिए इस तरह लिख कर सर्च कर देना है।
Mahatma Gandhi NREGA - mgnrega लिखा हुआ दिखाई देगा नीचे चित्र में चिन्हित कर दिया गया है देख सकते हैं ।
जिसमें आपको क्लिक कर देना है तो चलिए इस पर क्लिक कर दीजिए।
स्टेप 03:- अब जैसे ही इस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने फिर से एक नया पेज ओपन हो जाएगा जो देखने में कुछ इस प्रकार दिखाई देगा मुझे इमेज में क्लिक करके देख सकते हैं इसमें आपको नीचे चित्र में स्पष्ट रूप से चिन्हित करके बताया गए हैं यहां आपको States लिखा हुआ दिखाई दे रहा है जिसमें आपको क्लिक कर देना है तो चलिए इसमें क्लिक कर दीजिए।
स्टेप 04:- अब जैसे ही States मैं क्लिक करेंगे तो आपके सामने भारत के सभी राज्य दिखाई देंगे चित्र में स्पष्ट रूप से दिखाए गए हैं नीचे इस प्रकार दिखाई देगा देख सकते हैं इसमें आप जिस भी राज्य का देखना चाहते हैं उस राज्य का चयन कर लेना है तो जल्दी अपनी राज्य मैं क्लिक कर दीजिये।
स्टेप 05:- अब जैसे ही अपने राजू पर क्लिक करेंगे तो उस राज्य की जितनी भी जिले हैं वह कुछ इस तरह से दिखाई देंगे नीचे चित्र में स्पष्ट रूप से देख सकते हैं जिसमें आपको जिससे जिले की जानकारी देखना चाहते हैं वह जिले में क्लिक कर दीजिए।
स्टेप 06:- अब जैसे ही जिले पर क्लिक करेंगे तो उस जिले की जितने भी ब्लॉक से हैं उनका नाम आपके सामने आ जाएंगे जो कुछ इस तरह से दिखाई देंगे नीचे चित्र में स्पष्ट रूप से देख सकते है। आप जिस भी ब्लॉक का देखना चाहते हैं उस ब्लॉक को क्लिक कर दीजिये।
स्टेप 07:- अब जैसे ही block में क्लिक करेंगे तो उस ब्लाक में जितने भी ग्राम पंचायत है उन सभी का नाम आपको दिखाई देने लगेंगे जो कुछ इस तरह से दिखाई देंगे नीचे चित्र में स्पष्ट रूप से देख सकते है। आपको जिस भी ग्राम पंचायत का नरेगा जॉब कार्ड की सूची निकालना है उस ग्राम पंचायत में क्लिक कर देना हो तो चलिए अपने ग्राम पंचायत में क्लिक कर दीजिए।
स्टेप 08:- अब जैसे ही ग्राम पंचायत में क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमें उस ग्राम पंचायत के मनरेगा से संबंधित समस्त जानकारी का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा क्योंकि हमें जॉब कार्ड की सूची निकालनी है इसलिए हमें R5.IPPE रिपोर्ट में 1.नंबर पर Application Register
लिखा हुआ दिखाई देगा जो कि नीचे चित्र में स्पष्ट रूप से चिन्ह अंकित करके दिखाया गया है चेक करके देख सकते हैं तो चलिये Application Register मैं क्लिक कर दीजिए।
स्टेप 09:-
जैसे ही ग्राम पंचायत पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने उस ग्राम पंचायत की जितनी भी मजदूरों का जॉब कार्ड बना हुआ है उन सभी का नाम पूरे विवरण के साथ आ जाएगा। जिसमे
मजदूर का नाम, उसके साथ जितने भी सदस्य हैं जिनका नाम जॉब कार्ड में शामिल है उनका नाम, मुखिया के पिता का नाम,मुखिया का लिंग महिला/पुरुष, मुखिया का उम्र, जॉब कार्ड जारी होने की तिथि, जॉब कार्ड का नंबर आदि विवरण देखने को मिल जाता है नीचे चित्र में स्पष्ट रूप से दिखाया गया है आप देख सकते हैं और जॉब कार्ड नंबर में इस तरह के code शामिल रहते है जैसे CH-1-021-022-003-/1 जिसमें राज्य,जिला,जनपद,और ग्राम पंचायत तथा उस ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम का क्रमांक उसके बाद उस जॉब कार्ड का क्रमांक लिखा रहता है और उसके नीचे जॉब कार्ड जारी होने का दिनांक रहता है।
तो दोस्तों इस तरह से आप पूरे भारत में किसी भी ग्राम पंचायत के मनरेगा जॉब कार्ड की सूची अपने मोबाइल से या कंप्यूटर से निकाल सकते हैं।
मनरेगा जॉब कार्ड बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज
मनरेगा जॉब कार्ड बनाने के लिए निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होती है जिसमें:-
1:- सभी सदस्य का आधार कार्ड
2:- सभी सदस्य का खाता नंबर
3:- पंचायत का प्रस्ताव (जाब कार्ड जारी किए जाने हेतु)
4:- मुखिया का फोटो।
नरेगा जॉब कार्ड बनाने के लिए उपयोग कर दस्तावेज की आवश्यकता होती है इन सभी का उपयोग जॉब कार्ड के लिए किया जाता है फिर जॉब कार्ड बन जाता है और 100 दिन का रोजगार मिलने का अवसर प्राप्त हो जाता है।
महत्वपूर्ण जानकारियां 👇👇👇
naksa kaise nikale || जमीन का नक्शा || cg revenu || bhu naksa || छत्तीसगढ भु नक्शा ||
प्रधानमंत्री आवास की लाभान्वित सूची
किसान पंजीयन की जानकारी कैसे देखें| किसान कोड कैसे प्राप्त करें|
cg labour registration.//छत्तीसगढ़ शासन श्रम विभाग