दोस्तों आज इस पोस्ट के माध्यम से आप सीखेंगे किसी भी गाड़ी नंबर से उसका पूरा डिटेल ऑनलाइन कैसे निकालेंगे कि वह गाड़ी किसके नाम पर है और उसका मालिक कौन है जी हां दोस्तों इस पोस्ट में इसको निकालने की पूरी विधि हम स्टेप बाय स्टेप बताएंगे तो इस पोस्ट को ध्यान से पढियेगा तभी आपके समझ में आएगा और आप आसानी से किसी भी गाड़ी नंबर से उस गाड़ी का पूरा जानकारी निकाल पाएंगे।
इसे जानना जरूरी क्यों है?
➤➤ दोस्तों आज की दुनिया में सभी लोग रोड में गाड़ी
में सफर करते हैं और बिना सफर कि हमारा जिंदगी अधूरा है क्योंकि हमें अपने निजी जीवन
में विभिन्न कारणों के कारण आवागमन करना आवश्यक है और हम रोड पर अपनी गाड़ी से या बस
से जिसे भी मन करें आना-जाना करते हैं ईश्वर ना करें कभी किसी की दुर्घटना हो जाए और
गाड़ी वहां पर आपको दिखे तो उस नंबर से आप तुरंत अपने मोबाइल से सर्च कर देख सकते हैं
कि यह गाड़ी किसके नाम पर है।
चोरी की गाड़ी खरीदने से छुटकारा :- इसके अलावा अगर कोई गाड़ी आपके पास बेचने के लिए कोई व्यक्ति लाता है तो उस गाड़ी नंबर से आप चेक कर सकते हैं कि किस का गाड़ी नंबर है और कब से चालू है इस प्रकार आप चोरी आदि की परेशानियों से छुटकारा पा सकते हैं।
ट्रैफिक पुलिस से बचाव:- दोस्तों हम सभी जानते हैं कि आज पुलिस विभाग द्वारा हर रोड में हर चौक चौराहों पर आरसी बुक की चेकिंग होती है साथ ही लाइसेंस दोनों की चेक किया जाता है तो इस प्रकार अगर हम कहीं घर में भूल गए और सफर करने निकल गए और कहीं हमें पुलिस रोड में रोक लिए और चेक करने लगे तो उस दौरान हमारे पास दिखाने के लिए कुछ तो नहीं है इस वक्त हम अपने घर में फोन कर ले और लाइसेंस नंबर पुछकर ऑनलाइन जानकारी निकाल कर दिखा सकते हैं जिससे हो सके तो आपको पुलिस वाले छोड़ देंगे।
इस प्रकार और बहुत से आप अपनी जरूरत के हिसाब से ऑनलाइन इसकी जानकारी निकाल सकते हैं दोस्तों आप अपना गाड़ी नंबर अपने मोबाइल में कांटेक्ट में सेव करके रख सकते हैं और कहीं भी जरूरत पड़ने पर ऑनलाइन उस नंबर से निकाल सकते हैं और अपना काम कर सकते हैं।
तो
जल्दी दोस्तों हम स्टेप बाय स्टेप आपको बताते हैं कि आप RC book और Driving
Lisense की जानकारी ऑनलाइन कैसे निकालेंगे।
स्टेप
01:- सबसे पहले आप आपको Google open कर लीजिए अब यहाँ cg transport लिखकर सर्च कर दीजिए
जैसे ही सर्च करेंगे तो आपके सामने कुछ इस प्रकार से पेज दिखाई देगा नीचे चित्र में
दिखाया गया है चित्र को क्लिक करके देख सकते हैं इसमें
Government of Chhattisgarh,India में क्लिक कर दीजिए।
स्टेप
02:- अब जैसे इसमें क्लिक करेंगे तो आपके सामने
ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट का होम पेज आ जाएगा जो देखते में कुछ इस प्रकार दिखाई देगा
नीचे चित्र में दिखाया गया है चित्र में क्लिक करके देख सकते हैं। यहां पर नीचे आपको
Information Corner के नीचे कुछ ऑप्शन दिखाई
दे रहे हैं जिसमें अलग-अलग रिपोर्ट देखा जाता
है अब यही है हम अपने आरसी बुक की डिटेल और ड्राइविंग लाइसेंस का डिटेल निकालेंगे।
यहां
पर आपको नीचे दो ऑप्शन दिखाई दे रहे हैं।जिसमे
स्टेप 03:- ड्राइविंग लाइसेंस निकालने के लिए पहले Check DL Details में क्लीक कर दीजिये।
स्टेप 04:- जैसे क्लिक करेंगे तो आपके सामने कुछ options ओपन हो जाएगा जिसमें अपना लाइसेंस नंबर ,जन्म तिथि और साथ में जो कैप्चा कोड दिखाई दे रहा होगा उसको भरना है उसके बाद नीचे चेक स्टेटस में क्लिक कर देंगे नीचे चित्र में दिखाया गया है चित्र में क्लिक करके स्पष्ट रूप से देख सकते हैं।
स्टेप
05:- जैसे ही Check status मैं क्लिक करेंगे तो आपके सामने आपके ड्राइविंग लाइसेंस
का डिटेल आ जाएगा। नीचे चित्र में दिखाया गया है चित्र में क्लिक करके स्पष्ट रूप से
देख सकता है। जिसमें ये सभी विवरण लाइसेंस का देखे सकते हैं
Current
Status:
Holder's
Name:
Date
Of Issue:
Last
Transaction At:
Old
/ New DL No.:
Non-Transport From:
Transport From:
Hazardous
Valid Till:
तो
इस प्रकार से आप ड्राइविंग लाइसेंस नंबर से लाइसेंस की पूरी जानकारी निकाल सकते हैं।
स्टेप 06:- ठीक इसी प्रकार से अब हम गाड़ी नंबर से उसका आर सी डिटेल निकालेंगे तो Check Vehicle Details. लिखा हुआ दिखाई दे रहा होगा उसमें क्लिक कर देंगे जैसे ही क्लिक करेंगे तो आपके सामने कुछ इस प्रकार से आप सन फील करने के लिए आ जाएगा तो इसे पूरा भर दीजिए इसमें रजिस्ट्रेशन नंबर में गाड़ी का नंबर डाल देंगे मान लो गाड़ी नंबर CG10NC3339 गई जिसमें पहले डिब्बे में CG10NC और दूसरे डिब्बे में 3339 भरेंगे फिर जो कैप्चा कोड दिखाया जा रहा है उसे भर देंगे और Check Status में क्लीक कर देंगे।
स्टेप
07:- जैसे ही Check Status में क्लीक करेंगे तो
आपके सामने आपकी गाड़ी का पूरा विवरण सामने आ जाएगा जिसे आरसी बुक कहा जाता है जिसमें
यह सभी जानकारियां आप देख सकते हैं
Registration
No: Registration Date:
Chassis
No:
Engine
No:
Owner
Name:
Vehicle
Class:
(2WN) Fuel Type:
Maker
/ Model:
Fitness
Upto: Upto:
Fuel Norms:
तो
दोस्तों इस तरह से आप किसी भी गाड़ी के नंबर से उसका पूरा डिटेल निकाल सकते हैं कि
वह किसके नाम पर है क्या गाड़ी है मॉडल क्या है और कब से उसके नाम से चल रहा है।
महत्वपूर्ण जानकारियां 👇👇👇
naksa kaise nikale || जमीन का नक्शा || cg revenu || bhu naksa || छत्तीसगढ भु नक्शा ||
किसान पंजीयन की जानकारी कैसे देखें| किसान कोड कैसे प्राप्त करें|
cg labour registration.//छत्तीसगढ़ शासन श्रम विभाग