PMAYG beneficiary account details || आवास का खाता नंबर कैसे चेक करें
दोस्तों आज इस पोस्ट के माध्यम से आप सीखेंगे प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत पंजीकृत हितग्राहियों का खाता नंबर कैसे चेक करेंगे। दर्ज खाता नंबर का लास्ट का 4 अंक आप देख सकते हैं बिना किसी आईडी पासवर्ड के इससे आपको कंफर्म हो जाएगा कि आपके नाम आवास आईडी में जो खाता डला हुआ है वह आपका है कि नहीं या आपके परिवार के किसी सदस्य का है कि नहीं।
अगर नहीं है तो इसकी सूचना आप अपने संबंधित जनपद कार्यालय या ग्राम पंचायत में अपने सरपंच सचिव को दे सकते हैं ताकि आपका खाता नंबर को सुधार किया जा सके और आपकी आवास का पैसा आपके ही खाते में डल सके अगर गलती से दूसरे व्यक्ति का खाता नंबर आपके आईडी में डला हुआ है तो आपके आवास का राशि दूसरे व्यक्ति के खाते में चला जाएगा जिससे आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है इसलिए अपना खाता नंबर का मिलान खुद से कर लीजिए।
तो चलिए दोस्तों नीचे हम स्टेप बाय स्टेप आपको बता रहे हैं ध्यान से पढ़िए और सभी स्टेप को फॉलो करें आपको आपका खाता नंबर की जानकारी हो जाएगी कौन सा खाता होगा लगा हुआ है।
खाते की जानकारी निकालने के लिए आपको सबसे पहले कुछ डिवाइस की जरूरत पड़ेगी
1. mobile ya
Computer & laptop.
2.internet
conection.
दोस्तों यह चीज आपके पास होना बहुत
ही आवश्यक है अगर आप अपने कंप्यूटर में यह सूची निकालना चाह रहे है तो सबसे पहले अपने
कंप्यूटर या लैपटॉप को इंटरनेट से कनेक्ट करें और यदि अपने मोबाईल से निकालना
चाह रहे हैं तो मोबाइल का इंटरनेट मोबाइल डाटा ऑन कर लें
स्टेप 01:- अब आपके सामने
PMAY(G) लिखा हुआ शब्द दिखाई दे रहा है उसमें क्लिक करें
जैसे ही लिंक
को क्लिक करेंगे तो प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का होम पेज आपके सामने
आ जाएगा जो कुछ इस तरह से दिखाई देगा नीचे इमेज में देख सकते हैं
स्टेप 02:- अब आपको awaassoft लिखा
हुआ शब्द दिखाई देगा जिसमें जाते ही कुछ सब मीनू दिखाई देंगे जिसमें से
आपको report को क्लिक करना तो report का चयन कर लें।
स्टेप 03:- अब जैसे ही रिपोर्ट को चयन करेंगे तो रिपोर्ट के बहुत सारे ऑप्शन आपके सामने आ जाएंगे जो को A B C D E F G H Section में 1 2 3 4 ...... बिंदु में दिखाई देगा नीचे image में क्लिक करके देख सकते हैं।
क्योंकि
हमें अपने आवास में कौन सा खाता नंबर डाला हुआ है इसकी जानकारी निकालना है तो रिपोर्ट
के अंदर आपको G.convergence report में पहले
नंबर पर
1.Status
of Aadhar/Job Card/SBM/SECC/Mobile no. seeded in MIS लिखा हुआ दिखाई देगा जिसमें
जो कुछ इस प्रकार दिखाई देगा नीचे चित्र दिखाया गया है
चित्र को क्लिक करके देख सकते हैं। तो चलिए इसमें क्लिक कर दीजिए।
स्टेप
04:- अब जैसे इसमें क्लिक करेंगे तो आपके सामने Selection Filters के नीचे जहां की जानकारी देखना चाहते हैं वह सारा
डिटेल चयन करना होगा जिसमें सबसे पहले पंजीयन
वर्ष का चयन करना होगा अगर पंजीयन वर्ष का चयन करके देखेंगे तो आपको आपके चयन वर्ष
का ही जानकारी दिखाई देगा अगर सभी वर्ष की
जानकारी एक साथ देखना है तो PMAYG Cumulative progress till date लिखा हुआ पहले से
ही चयनित रहता है तो इसमें रहने दे। इसमें शुरू से लेकर अभी तक जितने भी पंजीकृत हैं
उन सभी की जानकारी देख सकते हैं ।
अब
इसके नीचे योजना का चयन करना है जिसमें PRADHAN MANTRI AWAAS YOJANA GRAMIN का चयन कर लीजिए।
इसके
नीचे क्रम से राज्य, जिला, जनपद और ग्राम पंचायत का चयन कर लीजिए आपको जिस भी ग्राम
पंचायत की जानकारी निकालना है।
जैसे ही ग्राम पंचायत का चयन करेंगे तो उस ग्राम पंचायत में जितने भी प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के हितग्राही का पंजीयन हुआ है वह सभी की सूची आपके सामने आ जाएंगे जो देखने से कुछ इस प्रकार दिखाई देगा नीचे चित्र में दिखाए गए हैं चित्र के करके देख सकते हैं।
जिसमें
:-
S.N.
Beneficiary
Name
House
Attoted To
Priority
Aadhar
status
House
status
Bank
Branch(IFSC)
Account
No.
Sanction
No.
Sanction
Date
Sanctioned
Amount
No.
of Installments
Amount
Released
Nrega
job card no
Swachh
bharat Mission No. और
Mobile
No. यह सभी जानकारियां देखने को मिल जाएगा। हमें अपना खाता नंबर पता करना है इसलिए
Account No. वाले कॉलम को देखिए यहां जो खाता नंबर डाला हुआ है उसका चार अंक दिखाया
जा रहा है यही खाता नंबर आपके आवास आईडी में डला हुआ है।
तो दोस्तों इस तरह से आप किसी भी हितग्राही का खाता चेक कर सकते हैं कि कौन सा खाता उसके आवास आईडी में डाला हुआ है और अपने आप में संतुष्ट हो सकते हैं अगर गलत खाता नंबर दर्ज है तो आप तुरंत इसकी सूचना अपने सरपंच या सचिव या फिर जनपद कार्यालय मैं संबंधित शाखा में जानकारी दे सकते हैं जिससे कि आपका सही खाता नंबर दर्ज किया जा सके और आपको कोई परेशानी ना हो।
महत्वपूर्ण जानकारियां 👇👇👇
naksa kaise nikale || जमीन का नक्शा || cg revenu || bhu naksa || छत्तीसगढ भु नक्शा ||
प्रधानमंत्री आवास की लाभान्वित सूची
किसान पंजीयन की जानकारी कैसे देखें| किसान कोड कैसे प्राप्त करें|
cg labour registration.//छत्तीसगढ़ शासन श्रम विभाग