नमस्ते दोस्तों हमारे वेबसाइट theonloneinformation.in में आपका स्वागत है|
Cg Khadya || rationcard detail || राशनकार्ड आबंटन की जानकारी ||
दोस्तों छत्तीसगढ़ शासन हर महीने राशन कार्ड धारी के लिए सभी राशन कार्ड का आबंटन जारी जारी करता है लेकिन हमें जानकारी के अभाव में पता नहीं चलता कि शासन द्वारा हमारा राशन कार्ड में कितना आबंटन में आया है और क्या-क्या भेजे हैं तो इन सभी की जानकारी अब घर बैठे अपने मोबाइल से ही निकाल सकते हैं और देख सकते हैं । साथ ही अपने आसपास के लोगों की मदद भी कर सकते हैं।
आज इस पोस्ट के माध्यम से आप सीखेंगे राशन कार्ड नंबर से हर महीने खाद्य विभाग द्वारा जारी आवंटन की जानकारी देख सकते हैं कि किस महीने आपका कितना आवंटन शासन की तरफ से आया है और आपको उतना दुकानदार के माध्यम से दिया है कि नहीं
तो चलिए दोस्तों अब हम आपको नीचे बताते हैं स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी:-
स्टेप 01:- सबसे पहले आप कोई भी ब्राउज़र माध्यम से गूगल ओपन कर लीजिए और यहां cg khadya लिख कर सर्च कर दीजिए. जैस सर्च करेंगे तो पेज के सबसे पहले नंबर पर
Cg Khadya - NIC Chhattisgarh लिखा हुआ दिखाई देगा जिस पर क्लिक कर देना है नीचे चित्र में स्पष्ट रूप से दिखाया गया है चित्र क्लिक करके देख सकते हैं।
स्टेप 02 :- जैसे इस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने खाद्य विभाग छत्तीसगढ़ का होम पेज आ जाएगा जो कुछ इस प्रकार से दिखाई देगा नीचे इमेज मैसेज करके देख सकते हैं।
स्टेप 03 :- चुकी हमें राशन कार्ड नंबर से हर माह कितने आवंटन आता है की जानकारी देखना है तो आपके सामने सभी रिपोर्ट दिखाई दे रहे हैं जिनमें कोर पीडीएस लिखा हुआ दिखाई दे रहा है इस पर क्लिक कर देना होगा नीचे चित्र में दिखाए गए हैं चित्र को क्लिक करके स्पष्ट रूप से देख सकते हैं।
स्टेप 04 :- अब जैसे ही कोर पीडीएस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने कुछ इस प्रकार से पेज ओपन हो जाएगा जिसमें दाएं तरफ रिपोर्ट्स लिखा हुआ तीन प्रकार के रिपोर्ट दिखाई दे रहे हैं जिसमें तीसरे नंबर की रिपोर्ट लाभान्वित संबंधित रिपोर्ट लिखा हुआ दिखाई दे रहा है इसमें क्लिक कर दीजिये । नीचे चित्र में स्पष्ट रूप से दिखाया गया है चित्र को क्लिक करके देख सकते हैं।
स्टेप 05 :- अब जैसे इस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने फिर से नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमें लाभान्वित संबंधित रिपोर्ट के चार प्रकार की रिपोर्ट देखने के लिए ऑप्शन मिल जाता है।
क्योंकि हमें राशन कार्ड नंबर से किसी भी माह के आवंटन की जानकारी देखना है इसलिए दूसरे नंबर पर लाभान्वितों को जारी सामग्री की जानकारी लिखा हुआ दिखाई दे रहा है जिस पर क्लिक कर देना है तो चले क्लिक कर दीजिए नीचे चित्र में स्पष्ट रूप से दिखाया गया है चित्र को क्लिक करके देख सकते हैं।
स्टेप 06 :- अब जैसे इस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक बॉक्स ओपन हो जाएगा जिसमें
माह:- जिस महीने की आवंटन की जानकारी देखनी है उस महीने का चयन कर लीजिए।
वर्ष:- जिस वर्ष के आवंटन देखना है उस वर्ष का चयन कर लीजिए
राशनकार्ड क्रमांक:- जिस राशन कार्ड का आवंटन देखना है उस राशन कार्ड का नंबर यहां पर डाल दीजिए। इसके बाद नीचे रिपोर्ट देखें पर क्लिक कर दीजिये जैसे क्लिक करेंगे तो उस राशन कार्ड की आबंटन की पूरी जानकारी देख सकते हैं।
उदाहरण के लिए नीचे चित्र में दिखाया गया है चित्र को क्लिक करके स्पष्ट रूप से देख सकते हैं।
इस प्रकार से नीचे चुने गए माह में आवंटन की जानकारी मिल जाएगी जिसमें राशन कार्ड क्रमांक, दुकान का क्रमांक, मुखिया का नाम, कुल सदस्य, चावल, गेहूं, शक्कर, केरोसिन, चना, नमक, अरहर दाल आदि की मात्रा देख सकते हैं।
तो इस तरह से दोस्त आप किसी भी राशन कार्ड नंबर से हर महीने उसके आवंटन की जानकारी चेक कर सकते हैं इससे आपको पता रहेगा कि उसका कितना आबंटन आया है और उतना आबंटन आप ले सकते हैं।
महत्वपूर्ण जानकारियां 👇👇👇
naksa kaise nikale || जमीन का नक्शा || cg revenu || bhu naksa || छत्तीसगढ भु नक्शा ||
प्रधानमंत्री आवास की लाभान्वित सूची
किसान पंजीयन की जानकारी कैसे देखें| किसान कोड कैसे प्राप्त करें|
cg labour registration.//छत्तीसगढ़ शासन श्रम विभाग
PMAYG id to full Detail आवास की जानकारी
PMAYG List.प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) सूची
नोट:- अगर आपको लगता है की इसमे दी गई जानकारी अपने दोस्तों रिश्तेदारों को भी मिले तो इसे शेयर जरूर कर देना|
0 टिप्पणियां