CG उचित मूल्य की दुकान हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें 2021 || cg uchit mulya ki dukan online registration process 2021 || CG उचित मूल्य की दुकान 2021
नमस्ते दोस्तों हमारे ब्लॉग वेबसाइट theonlineinformation.in में आपका स्वागत है आज इस पोस्ट के माध्यम से आप सीखेंगे छत्तीसगढ़ में उचित मूल्य की दुकान के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करेंगे।
दोस्तों अगर आप के ग्राम पंचायत या नगर पंचायत में उचित मूल्य की दुकान के संचालन हेतु पद रिक्त है तो इसके लिए छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य विभाग के ऑफिशियल वेबसाइट में ऑनलाइन आवेदन करने हेतु सुविधा प्रदान की गई है जिसके माध्यम से आप ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
दोस्तों अब हम नीचे स्टेप बाय स्टेप आपको बता रहे हैं ऑनलाइन आवेदन कहां से करना होगा।
स्टेप 01- सबसे पहले आपको कभी ब्राउज़र के माध्यम से google पर आ जाना होगा अब यहां google में सीजी खाद्य लिखकर सर्च कर देना होगा जैसे ही सर्च करेंगे आपके सामने कुछ इस प्रकार पेज ओपन हो जाएगा जिसमें Cg Khadya - (NIC) Chhattisgarh लिखा हुआ दिखाई दे रहा है उसमें क्लिक कर दीजिए नीचे चित्र में स्पष्ट रूप से दिखाए गए हैं चित्र को क्लिक करके आसानी से समझ सकते हैं।
स्टेप 02 - अब जैसे ही Cg Khadya - (NIC) Chhattisgarh पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने छत्तीसगढ़ खाद्य विभाग का होम पेज ऑफिशल वेबसाइट दिखाई देने लगेंगे जो देखने में कुछ इस प्रकार दिखाई देगा नीचे चित्र में दिखाया गया है चित्र को क्लिक करके आसानी से देख सकते हैं।
स्टेप 03 - अब आपको यहां चित्र में जनभागीदारी लिखा हुआ ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा इसको क्लिक कर देना होगा तो चलिए इस पर क्लिक कर दीजिए। जैसे इस पर क्लिक करेंगे तो आपके साथ में इसके अंदर जितने भी रिपोर्ट के ऑप्शन है वह सभी आ जाएंगे जो देखने में कुछ इस प्रकार दिखाई देगा नीचे चित्र में दिखाया गया है चित्र को क्लिक करके स्पष्ट रूप से देख सकते हैं।
स्टेप 04 - अब यहां आपको सबसे ऊपर दुकान आबंटन हेतु ऑनलाइन आवेदन लिखा हुआ शब्द दिखाई दे रहा होगा उस ऑप्शन पर आपको क्लिक करना होगा तो चलिए इस पर क्लिक कर दीजिए। जैसे ही इस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने फिर से एक नया पेज ओपन हो जाएगा जो देखने में कुछ इस प्रकार दिखाई देगा नीचे चित्र में दिखाया गया है चित्र को क्लिक करके देख सकते हैं।
स्टेप 05 - अब यहां आपको दुकान आबंटन हेतु ऑनलाइन आवेदन लिखा हुआ दिखाई दे रहा होगा। इस पर जैसे क्लिक करेंगे तो आपको चार प्रकार के ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमें
1. नवीन दुकान आबंटन हेतु आवेदन
2. नवीन दुकान आबंटन हेतु आवेदन संशोधन करें।
3. आवेदन की वर्तमान स्थिति देखें।
4. दुकान का आबंटन प्राधिकार पत्र डाउनलोड करें।
क्योंकि हमें नवीन दुकान आवंटन हेतु आवेदन ऑनलाइन करना है इसलिए सबसे पहले नंबर के ऑप्शन नवीन दुकान आवंटन हेतु आवेदन लिखा हुआ दिखाई दे रहा है इसमें क्लिक करना होगा तो चलिए इसमें क्लिक कर दीजिए।
स्टेप 05 - अब जैसे इस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने नवीन उचित मूल्य की दुकान के आवंटन के लिए आवेदन पत्र ओपन हो जाएगा उसके नीचे छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश 2016 के अधीन उचित मूल्य की दुकान के आवंटन हेतु आवेदन करें यह लिखा हुआ दिखाई दे रहा है।ठीक इसके नीचे लाल कलर में * मार्क लगे हुए फिल्ड्स को भरना अनिवार्य है यह लिखा हुआ दिखाई दे रहा होगा - इसका मतलब यह है कि जितने भी ऑप्शन दिखाई दे रहे हैं भरने के लिए उसमें जो भी स्टार मार्क दिखाई दे रहा है उन सबको भरना अनिवार्य है।
स्टेप 06 - अब इसके नीचे जिस उचित मूल्य दुकान हेतु आवेदन किया जा रहा है उसकी जानकारी आपको भरना है तो आपको जिस भी ग्राम पंचायत या नगर निकाय के लिए आवेदन करना है उसकी जानकारी इस प्रकार भरें।नीचे चित्र में दिखाया गए हैं चित्र को क्लिक करके देख सकते हैं।
* जिला :- इसमें जैसे ही क्लिक करेंगे तो छत्तीसगढ़ के सभी जिले दिखाई देंगे आपको अपना जिला चयन कर लेना होगा।
* शहरी/ग्रामीण :-इसमें जैसे क्लिक करेंगे तो शहरी और ग्रामीण का ऑप्शन मिलेगा तो आप अपना जानकारी चयन कर लें।
* नगरीय निकाय/विकासखंड :- इसमें जैसे ही क्लिक करेंगे तो उस जिले के जितने भी नगरी निकाय या ग्रामीण जितने भी विकासखंड होंगे वह दिखाई देने लगेंगे तो आप अपने विकासखंड का चयन कर ले।
* वार्ड / ग्राम पंचायत :-यहां आपको उस विकासखंड के सभी ग्राम पंचायत दिखाई देंगे इसमें अपना ग्राम पंचायत का चयन कर लीजिए।
स्टेप 07 - आप जैसे ही अपना ग्राम पंचायत का चयन करेंगे तो अगर आपके ग्राम पंचायत में उचित मूल्य दुकान के लिए आवंटन के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया होगा तो आपका फार्म ओपन हो जाएगा। तो आप अपना आवेदन सभी ऑप्शन फिल करके भर सकते हैं।
अगर आपके ग्राम पंचायत के लिए उचित मूल्य की दुकान के लिए आवेदन आमंत्रित नहीं किया गया है तो कुछ इस प्रकार मैसेज दिखाई देगा जिसमें इस वार्ड/ ग्राम पंचायत हेतु कोई विज्ञापन उपलब्ध नहीं है यह लिखा हुआ दिखाई देगा। नीचे चित्र में दिखाया गया है चित्र को क्लिक करके देख सकते हैं।
टिप - अगर आपके ग्राम पंचायत मैं उचित मूल्य की दुकान के लिए आवेदन आमंत्रित है तो आपका आवेदन भली-भांति पूर्ण रूप से भर सकते हैं उसके बाद आपको आपका आवेदन क्रमांक मिलेगा उस आवेदन क्रमांक से आप निम्न तीनों ऑप्शन का उपयोग कर पाएंगे -
👉🏻नवीन दुकान आबंटन हेतु आवेदन संशोधन करें - अपने आवेदन क्रमांक डालकर इसमें अगर आपके आवेदन में कुछ त्रुटि हुई है तो आवेदन को पुनः संशोधन कर सकते हैं।
👉🏻आवेदन की वर्तमान स्थिति देखें - इसमें अपना आवेदन क्रमांक डाल कर अपने आवेदन की स्थिति जान सकते हैं कि अभी आपके आवेदन की स्थिति क्या है।
👉🏻दुकान का आबंटन प्राधिकार पत्र डाउनलोड करें - इसके अंतर्गत आप अपने आवेदन क्रमांक से उचित मूल्य की दुकान का अबांटन का प्राधिकार पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
नवीन उचित मूल्य की दुकान के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या क्या लगेगा?- उचित मूल्य की दुकान के लिए आवश्यक दस्तावेज निम्नानुसार है -
1. आवेदक अभिकरण की जानकारी।
उचित मूल्य की दुकान के लिए आवेदन कौन कौन कर सकता है? - उचित मूल्य की दुकान के लिए यह लोग आवेदन कर सकते हैं- आवेदन कर्ता समिति प्रकार -
महिला स्व सहायता समूह , सेवा सहकारी समिति , प्राथमिकी कृषि साख समिति , ग्राम पंचायत अन्य समितियां।
दोस्तों इस तरह से आप स्वयं अपने ग्राम पंचायत के उचित मूल्य की दुकान हेतु आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण जानकारियां 👇👇👇 इसे जरूर पढें :-
naksa kaise nikale || जमीन का नक्शा || cg revenu || bhu naksa || छत्तीसगढ भु नक्शा ||
cg b1 kaise nikale || b1 कैसे निकाले || cg revenue|| राजस्व विभाग
राशन कार्ड की जानकारी
किसान पंजीयन की जानकारी कैसे देखें| किसान कोड कैसे प्राप्त करें|
cg labour registration.//छत्तीसगढ़ शासन श्रम विभाग
Pradhan Mantri Awas Yojana - Gramin (PMAYG) //प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण)
आवास आई डी से परिवार विवरण देखें
PMAYG id to full Detail आवास की जानकारी
Cg khadya राशनकार्ड सूची ||rationcard list
PMAYG List.प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) सूची
आयुर्वेदिक जानकारियां व फायदे