COVID VACCINE हेतु एपीएल/बीपीएल/अन्त्योदय राशनकार्डो की सूची कैसे निकालें
नमस्ते दोस्तों हमारे ब्लॉग वेबसाइट theonlineinformation.in में आपका स्वागत है
दोस्तों आज इस पोस्ट के माध्यम से आप सीखेंगे छत्तीसगढ़ में कोरोना टीका लगने वाले राशनकार्ड धारियों की सूची कैसे निकालेंगे। दोस्तों आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर से जिसको जिसको कोरोना की फ्री वैक्सीन लगना है उनकी राशन कार्ड को शासन के द्वारा अलग किया गया है जो कि 18 से 44 वर्ष के बीच के व्यक्ति की राशन कार्ड है यह सूची आप स्वयं देख सकते हैं आपका नाम इसमें है कि नहीं है इसी को निकालने की जानकारी स्टेप बाय स्टेप आपको बता रहे हैं :-
स्टेप 01:- सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में Google ओपन कर लेना होगा। अब यहां cg khadya लिखकर सर्च कर दीजिए।नीचे चित्र में दिखाए गए चित्र को देखकर ठीक इसी प्रकार सर्च करें।
स्टेप 02 :- जैसे ही cg khadya मैं क्लिक करेंगे तो आपके सामने कुछ इस प्रकार पेज ओपन हो जाएगा जिसमें सबसे ऊपर Cg Khadya -NIC Chhattisgarh लिखा हुआ दिखाई देगा इसमें क्लिक कर दीजिए नीचे चित्र में दिखाया गया है चित्र को क्लिक करके स्पष्ट रूप से देख सकते हैं।
स्टेप 03:- जैसे ही Cg Khadya -NIC Chhattisgarh पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने छत्तीसगढ़ शासन खाद्य विभाग का मुख्य पृष्ठ आ जाएगा जो दिखने में कुछ इस प्रकार दिखाई देगा नीचे चित्र में दिखाए गए चित्र को क्लिक करके देख सकते हैं इसमें आपको छत्तीसगढ़ खाद्य सुरक्षा 2012 -ऑनलाइन मे क्लिक कर देना होगा।
स्टेप 04:- अब जैसे ही इस पर क्लिक करेंगे तो सार्वजनिक रिपोर्ट के कुछ ऑप्शन आपको दिखाई देंगे नीचे चित्र में दिखाया गया है चित्र को क्लिक करके स्पष्ट देख सकते हैं इसमें आपको तीसरे नंबर पर COVID VACCINE हेतु एपीएल/बीपीएल/अन्त्योदय राशनकार्डो की जानकारी लिखा हुआ दिखाई दे रहा होगा जिस पर क्लिक कर देना होगा।
स्टेप 06:- जैसे जानकारी देखें में क्लिक करेंगे तो जितने भी उस कार्य के प्रकार वाले राशन कार्ड होंगे उन सभी राशन कार्ड की सूची नीचे आ जाएगी। नीचे चित्र में दिखाया गया है चित्र को क्लिक करके स्पष्ट रूप से देख सकते हैं। इसमें सरल क्रमांक, जिला, नगरी निकाय /विकासखंड, वार्ड/ ग्राम पंचायत, राशन कार्ड क्रमांक, मुखिया का नाम, पिता पति का नाम, सदस्यों के नाम(इसमें उम्र की गणना 1/1/2022 से किया गया है), कार्ड का प्रकार और लास्ट में दुकान क्रमांक यह सभी जानकारियां आपको देखने को मिलेगा इसी तरह से आप तीनों प्रकार के राशन कार्ड अंत्योदय, बीपीएल और एपीएल की जानकारी निकाल सकते हैं।
COVID VACCINE हेतु एपीएल/बीपीएल/अन्त्योदय राशनकार्डो की सूची डाउनलोड कैसे करें?:- सूची डाउनलोड करने के लिए आपको ऊपर Excel और PDF लिखा हुआ ऑप्शन दिखाई दे रहा है जिसमें आप चाहो तो एक्सल शीट या पीडीएफ में डाउनलोड कर सकते हैं। और अपने आवश्यकतानुसार बा इस सूची का उपयोग कर सकते हैं।
तो दोस्तों उम्मीद है हमने जितने स्टेप बताएं हैं उन सभी स्टेप को फॉलो करके आप अपने ग्राम पंचायत के COVID
VACCINE हेतु एपीएल/बीपीएल/अन्त्योदय राशनकार्डो की सूची डाउनलोड करने में कोई परेशानी नहीं हुई। होगी फिर भी अगर कोई दिक्कत आए तो आप कमेंट बॉक्स में हमें कमेंट करके अपनी जानकारी पूछ सकते हैं हम आपकी सहायता जरूर करेंगे।
कुछ और भी महत्वपूर्ण जानकारियां 👇👇👇 इसे जरूर पढें :-
naksa kaise nikale || जमीन का नक्शा || cg revenu || bhu naksa || छत्तीसगढ भु नक्शा ||
cg b1 kaise nikale || b1 कैसे निकाले || cg revenue|| राजस्व विभाग
राशन कार्ड की जानकारी
किसान पंजीयन की जानकारी कैसे देखें| किसान कोड कैसे प्राप्त करें|
cg labour registration.//छत्तीसगढ़ शासन श्रम विभाग
Pradhan Mantri Awas Yojana - Gramin (PMAYG) //प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण)
आवास आई डी से परिवार विवरण देखें
PMAYG id to full Detail आवास की जानकारी
Cg khadya राशनकार्ड सूची ||rationcard list
PMAYG List.प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) सूची
आयुर्वेदिक जानकारियां व फायदे
दोस्तों अगर ये जानकारी आपको पसंद आया हो तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूलें। शेयर करने के लिए निचे शेयर बटन की सुविधा उपलब्ध है। ऐसे ही उपयोगी जानकारी इस साइट पर पोस्ट किया जाता है। अगर ये साइट आपको पसंद आये तो गूगल पर theonlineinformation.in सर्च करके भी आप यहाँ आ सकते है। Thank You !