CSMCL से ऑनलाइन शराब कैसे मंगायें | CSMCL का उपयोग कैसे करें?
नमस्ते दोस्तों हमारे ब्लॉग वेबसाइट theonlineinformation.in में आपका स्वागत है
स्टेप 01:- सबसे पहले आपको अपने एंड्राइड मोबाइल में प्ले स्टोर में आ जाना होगा और यहां आप को CSMCL लिखकर सर्च कर देना होगा जैसे ही सर्च करेंगे तो यह एप्लीकेशन आपके सामने आ जाएगा जिसे आपको हिसाब कर लेना होगा इसका लोगो कुछ इस प्रकार दिखाई देगा नीचे चित्र में दिखाया गया है चित्र में क्लिक करके देख सकते हैं।
स्टेप 02:- इंस्टॉल होने के बाद आपको इसे ओपन करना होगा जैसे ही ओपन करेंगे तो इसका इंटरफ़ेस कुछ इस प्रकार दिखाई देगा नीचे चित्र में दिखाया गया है चित्र को क्लिक करके देख सकते हैं और यहां लॉगइन के नीचे नए ग्राहक रजिस्टर करें लिखा हुआ दिखाई दे रहा है जिसमें आपको क्लिक कर देना होगा।
स्टेप 03:- अब जैसे ही नए ग्राहक रजिस्टर करें पर क्लिक करेंगे तो नया ग्राहक रजिस्ट्रेशन का फॉर्म ओपन हो जाएगा जिसमें आपको अपने आधार कार्ड के अनुसार जैसा धार कार्ड में लिखा हुआ है वैसी नाम डालना होगा उसके बाद आधार कार्ड का क्रमांक डालना है उसके नीचे आधार कार्ड में जो जन्मतिथि का वर्ष लिखा है उसे डालेंगे और उसके नीचे मोबाइल नंबर डालेंगे जिसमें ओटीपी तुरंत आएगा उसके नीचे अपने जिले का चयन कर लेंगे ठीक उसके नीचे द
डीलवरी हेतू पता लिखा हुआ है उसके बाद अपना पूरा पता लिख देना है और नीचे प्राइवेसी पॉलिसी पढ़ ली है एवं सहमत हैं यह लिखा हुआ है जिसके सामने एक चेक बॉक्स है उसे क्लिक कर लेंगे इतना करने के बाद नीचे रजिस्टर करें लिखा हुआ दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक कर देना है।नीचे चित्र में दिखाया गया है चित्र क्लिक करके स्पष्ट रूप से समझ सकते हैं।
स्टेप 04:- अब जैसे ही रजिस्टर करें पर क्लिक करेंगे तो आपके मोबाइल पर आपका ग्राहक संख्या xxxxxxx और एसएमएस के द्वारा आपके मोबाइल में आपका पासवर्ड आ जाएगा। अपना sms का इनबाक्स बॉक्स ओपन करके अपना पासवर्ड सुरक्षित रख ले।नीचे चित्र में दिखाया गया है चित्र को प्रयोग करके देख सकते हैं।
स्टेप 05:- इसके बाद अब आपको लगने वाले पेज पर आ जाना होगा और अपना मोबाइल नंबर आपको जो पासवर्ड मिला है उसे पासवर्ड में डालकर login कर लीजिए।ठीक इसी प्रकार से लॉगिन कीजिए नीचे चित्र में दिखाया गया है क्लिक करके देख सकते हैं।
स्टेप 06:- अब जैसे ही लॉगिन करेंगे तो आपके सामने इस एप्लीकेशन का पूरा ऑप्शन ओपन हो जाएगा जो कुछ इस प्रकार दिखाई देगा नीचे चित्र में दिखाया गया चित्र को क्लिक करके देख सकते हैं। जिसके माध्यम से आप ऑनलाइन शराब ऑर्डर कर सकते हैं ।
ऑर्डर नियोजन
विदेशी शराब आर्डर करें:- इस ऑप्शन पर क्लिक करके आप विदेशी शराब जाने इंग्लिश की शराब ऑर्डर कर सकेंगे।
देशी शराब ऑर्डर करें:- ऑप्शन का उपयोग करके आप देशी शराब यानी आम भाषा में जिसे सफेद शराब बोला जाता है ऑर्डर कर सकते हैं।
शराब मंगाने के ऑनलाईन प्रोसेस:- शराब का ऑर्डर करने के लिए आपको सबसे पहले विदेशी या देशी आपको जो भी शराब लेनी है उस पर क्लिक करना है जैसे ही क्लिक करेंगे तो शराब का वैरायटी दिखाया जाएगा उसमें क्लिक करेंगे और संख्या डालेंगे फिर राशि अपने आप आ जाएगा प्रति ऑर्डर में 118रू. का अतिरिक्त शुल्क लगेगा। आपका ऑर्डर कंप्लीट होने पर आपको 6 अंक का OTP प्राप्त होगा जिसे शराब दुकानदार को दिखाना होगा फिर आपको शराब दे दिया जाएगा।
प्रीमियम शराब ऑर्डर करें:-रिसेप्शन के माध्यम से आप प्रीमियम शराब ऑर्डर कर सकते हैं।
पुराने आर्डर देखें:- रिसेप्शन का उपयोग करके आप जितने भी पुराने आर्डर के रहेंगे उन सभी की जानकारी आप कभी भी देख सकते हैं।
खाता नियोजन
बैलेंस एवं रिचार्ज:- दोस्तों यह ऑप्शन सबसे महत्वपूर्ण है क्योंकि इसी की ऑप्शन के माध्यम से आप अपने वाले पर बैलेंस ऐड कर सकते हैं और शराब मंगाने पर इसी वॉलेट का बैलेंस काटा जाता है।
CSMCL में बैलेंस ऐड कैसे करें?:- आप अपनी वॉलेट में बैलेंस सेंड करने के लिए बैलेंस में रिचार्ज करें ऑप्शन को क्लिक कीजिए जैसे इसे क्लिक करेंगे तो आपके सामने इसके कुछ निर्देश लिखे हुए लिखा हुआ दिखाई देंगे उसके नीचे आपको राशि डालने का ऑप्शन दिखाई देगा आप इसमें अपने हिसाब से राशि डाल दें और नीचे प्रोसेस पर क्लिक कर दीजिए। जैसे ही प्रोसेस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने ऑनलाइन पेमेंट करने का ऑप्शन आ जाएंगे जिसमें क्रेडिट/ डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, वॉलेट,पेटीएम और यूपीआई यह सारी सुविधाएं देखने को मिलेगा, नीचे चित्र में दिखाया गया है क्लिक करके देख सकते हैं।आप अपने हिसाब से किसी भी पेमेंट मैथड का उपयोग कर अपना वॉलेट रिचार्ज कर सकते हैं।
फेल्ड ट्रांसेक्शन:- यह ऑप्शन कोई खास नहीं है इसका उपयोग तभी होगा जब आपका कोई ट्रांजैक्शन फेल्ड हो जाता है, तो इस ऑप्शन का उपयोग करके उसकी जानकारी देख सकते हैं। इस आप्शन पर क्लिक करेंगे तो फेल्ड ट्रांजैक्शन संबंधी सूचना लिखा हुआ मिलेगा जिसे आप आप पढ़ सकते हैं।
CSMCL ट्रांजैक्शन फेल हो गया और पैसे कर जाए तो क्या करें?:- अगर आपका ट्रांजैक्शन फेल हो जाता है और आपका पैसा कट जाता है तो घबराने की जरूरत नहीं है आपका पैसा आपके वॉलेट में 48 घंटे में वापस आ जाएगा अगर 48 घंटे में वापस नहीं आता तो आपका पैसा आपके खाते में जिससे आप बैलेंस एड किए रहेंगे उसमें 1 हफ्ते के अंदर वापस चला जाएगा।
रिफंड:- रिसेप्शन का उपयोग आप अपने वॉलेट में जमा राशि को वापस अपने खाते में लेने के लिए कर सकते हैं जो कि अभी चालू नहीं हुआ है इसकी पूरी जानकारी इसे क्लिक करके आप पढ़ सकते हैं।
प्रोफाइल
प्रोफाइल:- इसे क्लिक करके आप अपना प्रोफाइल की जानकारी देख सकते हैं
एड्रेस नियोजन:- यह सब शंका उपयोग करके आप अपने पते की जानकारी देख सकते हैं और बदल भी सकते हैं।
पासवर्ड बदलें:- इस ऑप्शन का उपयोग करके आप अपना पासवर्ड कभी भी बदल सकते हैं।
लॉग आउट:- इस ऑप्शन का उपयोग करके आप अपने CSMCL एप्लीकेशन से (बाहर) log out हो सकते हैं।
दोस्तों इस तरह से आप हमारे बताए गए तरीके को fallow करके अपने एंड्राइड मोबाइल से छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन शराब ऑर्डर कर सकते हैं।
कुछ और भी महत्वपूर्ण जानकारियां 👇👇👇 इसे जरूर पढें :-
naksa kaise nikale || जमीन का नक्शा || cg revenu || bhu naksa || छत्तीसगढ भु नक्शा ||
cg b1 kaise nikale || b1 कैसे निकाले || cg revenue|| राजस्व विभाग
राशन कार्ड की जानकारी
किसान पंजीयन की जानकारी कैसे देखें| किसान कोड कैसे प्राप्त करें|
cg labour registration.//छत्तीसगढ़ शासन श्रम विभाग
Pradhan Mantri Awas Yojana - Gramin (PMAYG) //प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण)
आवास आई डी से परिवार विवरण देखें
PMAYG id to full Detail आवास की जानकारी
Cg khadya राशनकार्ड सूची ||rationcard list
PMAYG List.प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) सूची
आयुर्वेदिक जानकारियां व फायदे
दोस्तों अगर ये जानकारी आपको पसंद आया हो तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूलें। शेयर करने के लिए निचे शेयर बटन की सुविधा उपलब्ध है। ऐसे ही उपयोगी जानकारी इस साइट पर पोस्ट किया जाता है। अगर ये साइट आपको पसंद आये तो गूगल पर theonlineinformation.in सर्च करके भी आप यहाँ आ सकते है। Thank You !