दैवेभो कर्मचारी न्यूनतम वेतन दर कैसे निकालें। Minimum wages in chhattisgarh |
छत्तीसगढ़ का न्यूनतम मजदूरी कैसे देखें
छत्तीसगढ न्यूनतम वेतन अधिनियम 1948 की जानकारी
नमस्ते दोस्तों हमारे ब्लॉग वेबसाइट theonlineinformation.in में आपका स्वागत है
आज इस पोस्ट के माध्यम से आप सीखेंगे दैनिक वेतन भोगी कलेक्टर दर कर्मचारियों की परिवर्तनशील वेतन दर कहां से निकाला जाता है।
दोस्तों इस पोस्ट में नीचे हम आपको स्टेप बाय स्टेप जानकारी बता रहे हैं ध्यान से पढ़िए और स्टेप को फॉलो करिए फिर आपको कलेक्टर दर और दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की परिवर्तनशील महंगाई भत्ते की दर वर्तमान में कितना है यह आप देख सकते हैं।
दोस्तों अगर आप किसी भी कार्यालय में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी या कलेक्टर दर पर कार्यरत है तो आप के लिए यह पोस्ट बहुत ही काम का है। चूंकि प्रति वर्ष 2 बार यानी हर 6 महीने में परिवर्तनशील महंगाई भत्ते की दर बढ़ता रहता है और उसी के अनुसार आप अपना वेतन अपने कार्यालय में बनवा सकते हैं क्योंकि यह छत्तीसगढ़ शासन श्रम विभाग द्वारा निर्धारित किया गया दर है।
जानकारी के अभाव में कार्यालय के कर्मचारी अधिकारी को नवीन परिवर्तनशील महंगाई दर की जानकारी नहीं होती जिससे कि आपको पुराने दर से वेतन भुगतान करते रहता है जिससे आपको कम वेतन मिलता है। तो दोस्तों इस प्रकार आप नया परिवर्तनशील महंगाई दर देखकर अपना बढ़ा हुआ वेतन दर बनवा सकते हैं।
चलिए दोस्तों अब हमने से आपको स्टेप बाय स्टेप बताते हैं छत्तीसगढ़ शासन श्रम आयुक्त द्वारा निर्धारित दैनिक वेतन भोगी व कलेक्टर दर मैं कार्यरत कर्मचारी का वर्तमान वेतनमान कितना है व उसे कैसे निकालना है-
स्टेप 01 :- सबसे पहले आपको Google ओपन कर लीजिए और उसमे cg labour लिखकर सर्च कर दीजिए नीचे चित्र में दिखाया गया है देख लीजिए और ठीक इसी प्रकार कीजिए।
स्टेप 02 :- जैसे ही सर्च करेंगे तो आपके सामने कुछ इस प्रकार इंटरफ़ेस दिखाई देगा जिसमें सबसे ऊपर cg labour लिखा हुआ दिखाई दे रहा है जिसमें क्लिक कर दीजिए ।