CSC se E-shram card kaise banaye ई-श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं सीएससी से? ई-श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे?
दोस्तों आज इस पोस्ट के माध्यम से आप सीखेंगे अपने csc के माध्यम से ई-श्रम कार्ड कैसे बनाएंगे। यह कार्ड बिना csc के भी बनाया जा सकता है लेकिन उसमें आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना अनिवार्य है।
तो चलिए दोस्तों नीचे हम स्टेप बाय स्टेप बता रहे हैं आप अपने csc के माध्यम से लोगों का श्रम कार्ड कैसे बना सकते हैं।
स्टेप 01:- सबसे पहले आप गूगल ओपन कर लीजिए अब यहां e-shram लिखकर सर्च कर दीजिए। जैसे ही सर्च करेंगे आपके सामने कुछ इस प्रकार से पेज ओपन हो जाएगा इसमें e-shram home लिखा हुआ दिखाई दे रहा है उसमें क्लिक कर दीजिए । नीचे चित्र में दिखाया गया है चित्र को क्लिक करके देख सकते हैं।
स्टेप 02:- अब जैसे ही e-shram home में क्लिक करेंगे तो आपके सामने कुछ इस प्रकार से पेज ओपन हो जाएगा जो इस् पोर्टल का home page है। यहां दाहिनी ओर REGISTER on e-Shram लिखा हुआ दिखाई दे रहा है उसमें क्लिक कर दीजिए। नीचे चित्र में दिखाया गया है चित्र को क्लिक करके देख सकते हैं।
स्टेप 03:- अब जैसे ही REGISTER one-Shram मैं क्लिक करेंगे तो आपके सामने फिर से एक नया पेज ओपन हो जाएगा जो देखने में कुछ इस प्रकार दिखाई देगा नीचे चित्र में भी दिखाया गया चित्र को क्लिक करके देख सकते हैं इसमें Registration Through CSC digital seva लिखा हुआ दिखाई दे रहा है इसमें क्लिक कर दीजिए।
स्टेप 04:- अब जैसे ही RegistrationThrough CSC digital seva में क्लिक करेंगे तो आपके सामने csc का आईडी पासवर्ड डालने के लिए ऑप्शन आ जाएगा जिसमें अपना csc का आईडी पासवर्ड dalkar login में क्लिक कर दीजिए जैसे ही क्लिक करेंगे तो एक नया पेज ओपन हो जाएगा जो देखने में कुछ इस प्रकार दिखाई देगा नीचे चित्र में दिखाया जाए चित्र को क्लिक करके देख सकते हैं। इसमें UWREGISTER लिखा हुआ दिखाई दे रहा है उसमें क्लिक कर दीजिए।
स्टेप 05:- अब जैसे ही UW REGISTER में क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक बॉक्स ओपन हो जाएगा जिसमें उस व्यक्ति का मोबाइल नंबर डाल दीजिए जिस का ई-श्रम कार्ड बनाना चाहते हैं और नीचे जो कैप्चर दिखाई दे रहा है उसको भर दीजिए अब नीचे SEND OTP में क्लिक कर दीजिए।
स्टेप 06:- अब जैसे ही SEND OTP में क्लिक करेंगे तो आपके सामने OTP डालने का ऑप्शन खुल जाएगा उसमें उस नंबर में आया हुआ OTP डाल दीजिए और नीचे SUBMIT बटन पर क्लिक कर दीजिए।
स्टेप 07:- अब जैसे ही SUBMIT नेकेड करेंगे तो आपके सामने फिर से एक बॉक्स ओपन हो जाएगा जिसमें उस व्यक्ति का आधार नंबर डाल दीजिए जिसका e-shram
card कार्ड बनाना चाहते हैं नीचे CAPTURE BIOMATRIC में क्लिक कर दीजिए। दोस्तों यहां पर आपका फिंगर डिवाइस आपके कंप्यूटर से कनेक्ट होना चाहिए हम यहां फिंगरप्रिंट के माध्यम से ही आपको बता रहे हैं।
आप इसमें 3 तरीके से बना सकते हैं।
Fingerprint, Iris, OTP
1.Fingerprint-: इसको क्लिक करके उस व्यक्ति के अंगूठा लगवा कर।
2.Iris-: इसमें उस व्यक्ति के आंख को कैप्चर करके तथा।
3.OTP-: इसके माध्यम से आप ऊपर के दोनों ऑप्शन के बिना भी बना सकते हैं अगर उस व्यक्ति का आधार नंबर पर उसका मोबाइल नंबर लिंक होगा तो इसमें ओटीपी आएगा उस ओटीपी के माध्यम से आप उसका ई-श्रम कार्ड बना सकते हैं।
स्टेप 08:- अब जैसे ही CAPTURE
BIOMATRIC मैं क्लिक करेंगे तो व्यक्ति फिंगर लगाएगा फिर इस तरह से ऑप्शन आपको दिखाई देंगे जिसमे OK में क्लिक कर दीजिए। नीचे चित्र में दिखाए गए चित्र को क्लिक करके देख सकते हैं।
स्टेप 09:- जैसे ही OK में क्लिक करेंगे तो आपके सामने नया ऑप्शन आ जाएगा नीचे चित्र में दिखाए गए चित्र को क्लिक करके देख सकते हैं इसमें VALIDATE में क्लिक कर दीजिए।
स्टेप 10:- अब जैसे ही VALIDATE में क्लिक करेंगे तो उसका आधार का पूरा डिटेल उसके फोटो सहित खुलकर आपके सामने आ जाएगा नीचे चित्र में दिखाया गया चित्र को क्लिक करके देख सकते हैं इसमें जो चेक बॉक्स में टिक लगा है उसमें टिक कर दीजिए और Continue To
Enter Other Details में क्लिक कर दीजिए
स्टेप 11:- अब जैसे ही Continue To
Enter Other Details में क्लिक करेंगे तो आपके सामने उसका पर्सनल जानकारी भरने का ऑप्शन आ जाएगा जिसमें उसके आधार के हिसाब से पूरी जानकारी भर दीजिए तथा नॉमिनी का details भी भर दीजिए और नीचे Save & Continue में क्लिक कर दीजिए। नीचे चित्र में दिखाया गया है चित्र को क्लिक करके समझ सकते हैं।
स्टेप 12:- अब जैसे ही Save
& Continue में क्लिक करेंगे तो फिर से कुछ और डिटेल भरने को आ जाएगा जिसमें उसका पर्सनल इंफॉर्मेशन डिटेल भर दीजिए।तथा Save & Continue में क्लिक कर दीजिए।नीचे चित्र में दिखाया गया है चित्र को क्लिक करके देख सकते हैं।
स्टेप 13:- आप जैसे ही Save &
Continue में क्लिक करेंगे तो आपके सामने फिर से एक नया ऑप्शन आ जाएगा जिसमें उसके क्वालिफिकेशन संबंधित जानकारी भर दीजिए तथा उनका मंथली इनकम (आय)भी भर दीजिए तथा Save & Continue में क्लिक कर दीजिए। नीचे चित्र में दिखाया गया है चित्र को क्लिक करके देख सकते हैं।
स्टेप 15:- अब जैसे ही Save &
Continue में क्लिक करेंगे तो फिर से एक नया ऑप्शन भरने को आ जाएगा इसमें उसके व्यवसाय की जानकारी भर्ती जी यहां Primary Occupation का कोड लिस्ट दिया हुआ है यहां क्लिक करके आप उस व्यक्ति से संबंधित नाम डाल सकते हैं तथा नीचे उसके कार्य का अनुभव डाल देंगे फिर नीचे Save & Continue में क्लिक कर दीजिए। नीचे चित्र में दिखाया गया चित्र को क्लिक करके समझ सकते हैं।
स्टेप 16:- अब जैसे ही Save &
Continue में क्लिक करेंगे तो फिर से एक ऑप्शन आ जाएगा जिसमें उस व्यक्ति की बैंक डिटेल भर दीजिए तथा नीचे Save & Continue में क्लिक कर दीजिए। नीचे चित्र में दिखाया गया है चित्र को क्लिक करके देख सकते हैं।
स्टेप 17:- अब जैसे ही Save &
Continue में क्लिक करेंगे तो उसका पूरा डिटेल जो आपने भरा है वह सभी एक पेज में दिखाई देंगे जिसमें सबसे नीचे आप आ जाइए और यहां जो चेक बॉक्स दिखाई दे रहा है उसमें ठीक कर दीजिए तथा Submit पर क्लिक कर दीजिए। नीचे चित्र में दिखाया गया चित्र को क्लिक करके देख सकते हैं।
स्टेप 18:- अब जैसे ही Submit में क्लिक करेंगे तो आपके सामने उस व्यक्ति का ई-श्रम कार्ड बनकर सामने आ जाएगा। अब यहां आपको ऊपर में DOWNLOAD UAN
CARD लिखा हुआ दिखाई दे रहा होगा जिसमें क्लिक कर दीजिए जैसे ही इसमें क्लिक करेंगे तो उस व्यक्ति का आश्रम कार्ड आपकी कंप्यूटर में PDF में डाउनलोड हो जाएगा। अब आप इसका प्रिंट निकाल कर उस व्यक्ति को दे सकते हैं।
तो दोस्तों इस तरह से आप अपने CSC के माध्यम से किसी भी व्यक्ति का E-shram card बना सकते है।
कुछ और भी महत्वपूर्ण जानकारियां 👇👇👇 इसे जरूर पढें :-
naksa kaise nikale || जमीन का नक्शा || cg revenu || bhu naksa || छत्तीसगढ भु नक्शा ||
cg b1 kaise nikale || b1 कैसे निकाले || cg revenue|| राजस्व विभाग
राशन कार्ड की जानकारी
किसान पंजीयन की जानकारी कैसे देखें| किसान कोड कैसे प्राप्त करें|
cg labour registration.//छत्तीसगढ़ शासन श्रम विभाग
Pradhan Mantri Awas Yojana - Gramin (PMAYG) //प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण)
आवास आई डी से परिवार विवरण देखें
PMAYG id to full Detail आवास की जानकारी
Cg khadya राशनकार्ड सूची ||rationcard list
PMAYG List.प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) सूची
आयुर्वेदिक जानकारियां व फायदे
दोस्तों अगर ये जानकारी आपको पसंद आया हो तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूलें। शेयर करने के लिए निचे शेयर बटन की सुविधा उपलब्ध है। ऐसे ही उपयोगी जानकारी इस साइट पर पोस्ट किया जाता है। अगर ये साइट आपको पसंद आये तो गूगल पर theonlineinformation.in सर्च करके भी आप यहाँ आ सकते है। Thank You !