प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना E-KYC कैसे करें PM Kisan samman nidhi E-KYC kaise karen | PMKSNY E-KYC 2021 |
दोस्तों आज इस पोस्ट के माध्यम से आप सीखेंगे पूरे भारत में कोई भी किसान अपने मोबाइल से या अपने कंप्यूटर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का दसवीं किस लेने के लिए E-KYC खुद से कैसे करेंगे नीचे सभी जानकारी स्टेप बाय स्टेप आपको चित्र सहित दिखाया जा रहा है ध्यान से देखिए और खुद से कर लीजिए।
बता दे अब भारत सरकार द्वारा अब प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का 10 वा किस्त बिना ईकेवाईसी के नहीं दिया जाएगा यानी आपको अपना एक केवाईसी कराना होगा तभी आपको अगले किस्त का लाभ मिल पाएगा।
E-KYC क्या है?:- E-KYC अक्सर बैंकों में किया जाता है इसमें एक सही व्यक्ति की पहचान किया जाता है यह किसी दूसरे व्यक्ति की फर्जीवाड़ा से बचाता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार द्वारा इस बार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त देने से पहले सभी किसानों का ईकेवाईसी अनिवार्य कर दिया गया है।
तो चलिए दोस्तों नीचे बताते है स्टेप बाय स्टेप आप अपना या किसी भी किसान का पीएम किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत E-KYC कैसे करेंगे:-
स्टेप 01:- सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर या मोबाइल में गूगल ओपन कर लेना होगा अब यहां PM Kisan लिखकर सर्च कर देना होगा। जैसे ही सर्च करेंगे आपके सामने कुछ इस प्रकार से पेज ओपन हो जाएगा नीचे चित्र में दिखाया गया है चित्र को क्लिक करके देख सकते हैं इसमें सबसे ऊपर PM Kisan लिखा हुआ दिखाई देगा उसमें क्लिक कर दीजिए।
स्टेप 02:- अब जैसे ही PM Kisan में क्लिक करेंगे तो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का होम पेज खुलकर सामने आ जाएगा देखने में कुछ इस प्रकार दिखाई देता नीचे चित्र में दिखाया गया है चित्र को क्लिक करके देख सकते हैं इसमें दाहिने और Farmers Corner लिखा हुआ सबसे पहला ऑप्शन दिखाई दे रहा है उसके नीचे eKYC लिखा हुआ दिखाई दे रहा है उसके सामने एक लोगो भी दिखाई दे रहा है उसमें क्लिक कर दीजिए।
स्टेप 03:- अब जैसे उस लोगों पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने कुछ इस प्रकार से बॉक्स ओपन हो जाएगा नीचे चित्र में दिखाई दे चित्र को क्लिक करके देख सकते हैं।इसमें किसान का आधार नंबर डाल दीजिए और जो कैपचा कोड दिखाई दे रहा है उस केप्चा कोड को भर दीजिए और search पर क्लिक कर दीजिए ।
स्टेप 04:- अब जैसे ही search में क्लिक करेंगे तो आपके सामने मोबाइल नंबर डालने का ऑप्शन आ जाएगा उसमें किसान का कोई भी मोबाईल नं. डाल सकते है तो चलिए मोबाइल नंबर डाल दीजिए और Get OTP
में क्लिक कर दीजिए। नीचे चित्र में दिखाया गया है चित्र को क्लिक करके देख सकते हैं।
स्टेप 05:- अब जैसे ही Get OTP में क्लिक करेंगे तो उस मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उस नंबर को डाल दीजिए। यह OTP PMKISAN के साईड से भेजा जाता है।अब पुन: आपके आधार नं. में रजिस्टर्ड मो. नं. में एक OTP Send का option आ जायेगा तो OTP Send कर दिजिए। यह OTP Adhaar के साईड से आता है। आप इस तरह से दोनो OTP डाल दिजिए और submit for
auth में क्लिक कर दीजिए। जैसे इसमें क्लिक करेंगे तो आपका ईकेवाईसी का प्रोसेस पूरा हो जाएगा। और EKYC is Sucessfully Submitted उपर में दिखाई देने लगेगा।अब आपका PMKISAN सम्मनान निधि अंतर्गत EKYC पूरी तरह से पूर्ण हो चुका है।अब आपको इस योजना की अगली किस्त पहले जैसे प्राप्त होंगे। नीचे चित्र में दिखाया गया है चित्र को क्लिक करके देख सकते हैं।
दोस्तों इस तरह से आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत 10 वो किस्त पाने के लिए अपना या किसी भी किसान का E-KYC खुद से अपने मोबाईल या कंप्यूटर के माध्यम से कर सकते हैं।
कुछ और भी महत्वपूर्ण जानकारियां 👇👇👇 इसे जरूर पढें :-
naksa kaise nikale || जमीन का नक्शा || cg revenu || bhu naksa || छत्तीसगढ भु नक्शा ||
cg b1 kaise nikale || b1 कैसे निकाले || cg revenue|| राजस्व विभाग
राशन कार्ड की जानकारी
किसान पंजीयन की जानकारी कैसे देखें| किसान कोड कैसे प्राप्त करें|
cg labour registration.//छत्तीसगढ़ शासन श्रम विभाग
Pradhan Mantri Awas Yojana - Gramin (PMAYG) //प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण)
आवास आई डी से परिवार विवरण देखें
PMAYG id to full Detail आवास की जानकारी
Cg khadya राशनकार्ड सूची ||rationcard list
PMAYG List.प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) सूची
आयुर्वेदिक जानकारियां व फायदे
दोस्तों अगर ये जानकारी आपको पसंद आया हो तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूलें। शेयर करने के लिए निचे शेयर बटन की सुविधा उपलब्ध है। ऐसे ही उपयोगी जानकारी इस साइट पर पोस्ट किया जाता है। अगर ये साइट आपको पसंद आये तो गूगल पर theonlineinformation.in सर्च करके भी आप यहाँ आ सकते है। Thank You !