राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर योजना की राशि चेक कैसे करें । RGGBKMNY balance chek kaise kare । RGGBKMNY Details 2021-22 ।
दोस्तों आज इस पोस्ट के माध्यम से आप सीखेंगे छत्तीसगढ़ में राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर योजना के अंतर्गत पंजीकृत हितग्राहियों के खाते में राशि जमा हुआ है कि नहीं। पंजीकृत सिंचाई पात्र हुआ है या अपात्र हुआ है। इन सभी प्रकार की जानकारी ऑनलाइन अपने मोबाइल से देख सकते हैं।
दोस्तों छत्तीसगढ़ में राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का शुभारंभ वर्ष 2022 में किया गया है इसके अंतर्गत उन सभी भूमिहीन मजदूरों को इस योजना का लाभ मिलेगा जिसके पास जमीन नहीं है और जो इस योजना के अंतर्गत पंजीकृत हो चुके हैं।
इसे जरूर पढें :- राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना Details 2021-22
राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना की प्रथम किस्त की राशि 3 फरवरी 2022 को सभी पंजीकृत पात्र व्यक्ति हितग्राही के खाते में ₹2000 जमा किया गया है।
दोस्तों नीचे स्टेप बाय स्टेप जानकारी बताया जा रहा है जिसके माध्यम से आप अपना तथा किसी भी हितग्राही के खाते में इस योजना का राशि गया है कि नहीं गया है उसका पंजीयन पात्र हुआ है कि अपात्र हुआ है यह जानकारी कैसे निकालेंगे।
तो चलिए दोस्तों नीचे स्टेप बाय स्टेप चित्र सहित बता रहे हैं ध्यान से पढ़िए। ताकि आप अपने पंजीयन की जानकारी इसी तरह से निकाल पाए है।
स्टेप 01:-
सबसे पहले आप किसी भी ब्राउज़र की मदद से गूगल ओपन कर लीजिए अब यहा RGGBKMNY लिखकर सर्च कर दीजिए जैसे सर्च करेंगे आपके सामने कोई इस प्रकार पेज ओपन हो जाएगा जिसमें सबसे पहले नंबर पर RGGBKMNY -
Chhattisgarh लिखा हुआ दिखाई दे रहा होगा उसमें क्लिक कर दीजिए। नीचे चित्र में दिखाया गया है चित्र को क्लिक करके आसानी से समझ सकते हैं।
स्टेप 02:- अब जैसे ही RGGBKMNY -
Chhattisgarh में क्लिक करेंगे तो इस योजना का होम पेज खुलकर आपके सामने आ जाएगा जो देखने में कुछ इस प्रकार दिखाई देगा नीचे चित्र में दिखाया गया है चित्र को क्लिक करके देख सकते है। इसमें पंजीयन विवरण लिखा हुआ है उसको क्लिक कर दीजिए।
स्टेप 03:- आप जैसे पंजीयन विवरण में क्लिक करेंगे आपके सामने कुछ इस प्रकार इंटरफ़ेस खुलकर सामने आ जाएगा जिसमें तीन प्रकार से आप अपना पंजीयन तथा इस योजना के अंतर्गत किसी भी पंजीकृत हितग्राही का पंजीयन विवरण देख सकते हैं। इसमें
1.पंजीयन क्रमांक के द्वारा
2.नाम के अंश से
3.मोबाइल नंबर के आधार पर।
इन तीनों ऑप्शन के आधार पर आप इस योजना के अंतर्गत पंजीकृत हितग्राहियों का राशि को पंजीकरण चेक कर सकते हैं।
1.अगर आप पहले नंबर के ऑप्शन से चेक करना चाहते हैं तो उसमें हितग्राही का पंजीयन क्रमांक के सामने चेक बॉक्स है उसमें क्लिक कर दीजिए जैसे ही क्लिक करेंगे तो हितग्राही का पंजीयन क्रमांक प्रविष्ट करने हेतु ऑप्शन खुल जाएगा उसमें हितग्राही का पंजीयन क्रमांक दर्ज कर दीजिए नीचे खोजें में क्लिक कर दीजिए। नीचे चित्र में दिखाया गया है देख सकते हैं।
2.अगर आप दूसरे नंबर के ऑप्शन नाम के अंश से जानकारी देखना चाहते हैं तो उसके सामने चेक बॉक्स पर क्लिक कर दीजिए जैसे ही क्लिक करेंगे तो आपके सामने जिला का नाम :
*तहसील का नाम :
*ग्राम का नाम :
नाम प्रविष्ट करें : आदि भरने का ऑप्शन आ जाएगा जिसमें जिला तहसील ग्राम का चयन कर लीजिए तथा हितग्राही के नाम का पहला अक्षर या पूरा नाम हिंदी या अंग्रेजी में टाइप कर दीजिए या A लिखने से बहुत से हितग्राही के नाम देखने को मिल जायेगा। तत्पश्चात नीचे खोजें में क्लिक कर दीजिए।नीचे चित्र में दिखाया गया है देख सकते हैं।
3. अगर आप तीसरा ऑप्शन से जानकारी निकालना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर के आधार पर लिखा हुआ ऑप्शन दिखाई दे रहा है उसके सामने चेक बॉक्स पर क्लिक कर दीजिए जैसे ही क्लिक करेंगे तो मोबाइल नंबर प्रविष्ट करने के लिए ऑप्शन आ जाएगा उसमें हितग्राही का दर्ज मोबाइल नंबर भर दीजिए और नीचे खोजें में क्लिक कर दीजिए। नीचे चित्र में दिखाया गया है देख सकते हैं।
ऊपर बताए गए तीनों तरीके से सर्च करने के पश्चात उसका विवरण आपके सामने आ जाएगा जो निम्न प्रकार से रहेगा जिसमे
पंजीयन क्र. एवं जनपद का नाम जिला ,तहसील,ग्राम हितग्राही का नाम,माता/पिता/पति का नाम,वर्ग हितग्राही का नाम (अंग्रेजी में बैंक खाता के अनुसार) मोबाइल नंबर इस प्रकार साइड में विवरण देखें लिखा हुआ दिखाई देगा उसमें क्लिक करने से उस हितग्राही का पूरा सामने आ जाएगा। नीचे चित्र में दिखाया गया है चित्र को क्लिक करके देख सकते हैं।
स्टेप 04:- अब जैसे हैं किसी भी हितग्राही के नाम के साइड में विवरण देखें लिखा हुआ दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक करोगे तो इस प्रकार से उस तरह की पंजीयन की जानकारी देगा जिसमें क्रं 20211030001467
हितग्राही का नाम
माता / पिता / पति का नाम
मोबाइल नंबरXXXXXX5225
जिला
तहसील
ग्राम,
First Installment
Payment Status
Account
No.xxxxxx4535
Date
Amount
Payment Reference
No
तो दोस्तों इस प्रकार से आप अपना या किसी भी हितग्राही की जानकारी अपने मोबाइल से निकाल सकते हैं और जान सकते हैं कि उसकी किस्त की राशि उसके खाते में जमा किया गया कि नहीं हितग्राही पात्र हुआ है या अपात्र।
राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूरी योजना के अंतर्गत पात्र व्यक्ति को ही राशि भेजा जाता है।
कुछ और भी महत्वपूर्ण जानकारियां 👇👇👇 इसे जरूर पढें :-
naksa kaise nikale || जमीन का नक्शा || cg revenu || bhu naksa || छत्तीसगढ भु नक्शा ||
cg b1 kaise nikale || b1 कैसे निकाले || cg revenue|| राजस्व विभाग
राशन कार्ड की जानकारी
किसान पंजीयन की जानकारी कैसे देखें| किसान कोड कैसे प्राप्त करें|
cg labour registration.//छत्तीसगढ़ शासन श्रम विभाग
Pradhan Mantri Awas Yojana - Gramin (PMAYG) //प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण)
आवास आई डी से परिवार विवरण देखें
PMAYG id to full Detail आवास की जानकारी
Cg khadya राशनकार्ड सूची ||rationcard list
PMAYG List.प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) सूची
आयुर्वेदिक जानकारियां व फायदे
दोस्तों अगर ये जानकारी आपको पसंद आया हो तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूलें। शेयर करने के लिए निचे शेयर बटन की सुविधा उपलब्ध है। ऐसे ही उपयोगी जानकारी इस साइट पर पोस्ट किया जाता है। अगर ये साइट आपको पसंद आये तो गूगल पर theonlineinformation.in सर्च करके भी आप यहाँ आ सकते है। Thank You !